जयपुर: लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कैम्पेन कमेटी लिस्ट जारी की है। पार्टी ने कमेटी का चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनाया है। को- चेयरमैन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को बनाया गया है। इसी प्रकार कमेटी के कन्वीनर प्रतापसिंह खाचरियावास को बनाया गया है। वहीं […]
जयपुर: लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कैम्पेन कमेटी लिस्ट जारी की है। पार्टी ने कमेटी का चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनाया है। को- चेयरमैन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को बनाया गया है। इसी प्रकार कमेटी के कन्वीनर प्रतापसिंह खाचरियावास को बनाया गया है। वहीं को कन्वीनर अशोक चांदना व रफीक खान बनाए गए हैं।
पार्टी ने इसके अलावा 32 सदस्यीय कमेटी में 28 सदस्य का नाम जारी किए हैं। सदस्यों में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, हरीश चौधरी और मोहन प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट, जितेन्द्र सिंह के अलावा कई पूर्व मंत्री व विधायक शामिल है। बता दें कि कैम्पेन कमेटी की लिस्ट में शामिल सीपी जोशी और प्रतापसिंह खुद भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले फेज का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जिसमें मात्र लगाभग 10 दिन ही बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने प्रचार खत्म होने से 10 दिन पहले अपने प्रचारकों की सूची जारी की है। पहले फेज में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर और नागौर में वोटिंग होगी। दूसरे फेज में 13 सीट, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़-बारां में मतदान होंगे।