Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • जोधपुर हत्याकांड: ओसियां MLA दिव्या मदरेणा ने स्पीकर सीपी जोशी को लिखा पत्र

जोधपुर हत्याकांड: ओसियां MLA दिव्या मदरेणा ने स्पीकर सीपी जोशी को लिखा पत्र

ओसियां: राजस्थान में जोधपुर के ओसियां विधानसभा में हुई एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्याकांड मामले में ओसियां की विधायक दिव्या मदरेणा ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र लिखा है। विधायक दिव्या मदेरणा ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की अनुशंसा की है। साथ ही उन्होंने मृतक […]

Advertisement
ओसियां MLA दिव्या मदरेणा ने स्पीकर सीपी जोशी को लिखा पत्र
  • July 21, 2023 12:36 pm IST, Updated 2 years ago

ओसियां: राजस्थान में जोधपुर के ओसियां विधानसभा में हुई एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्याकांड मामले में ओसियां की विधायक दिव्या मदरेणा ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र लिखा है। विधायक दिव्या मदेरणा ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की अनुशंसा की है। साथ ही उन्होंने मृतक पूनाराम के दोनों बेटो के घर के पास अलग-अलग सभा भवन अनुशंसा की तो वहीं दोनों के घरों के पास जीएलआर मई पशुधन खेली व पाइप लाइन की भी अनुशंसा की है। मदरेणा ने अपने पत्र में जिला कलेक्टर को अपना खेत-अपना काम योजना में कैटल शेड, टांका निर्माण, मेड़बंदी की स्वीकृति के के साथ-साथ मृतक मृतक पूनाराम व उनके दोनों बेटे हरजीराम व रेवतराम के घर के पास तीन अलग-अलग सार्वजनिक नलकूप की स्वीकृति के लिए जलदाय मंत्री को पत्र लिखा। से 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की अनुशंसा की है। साथ ही उन्होंने मृतक पूनाराम के दोनों बेटो के घर के पास अलग-अलग सभा भवन अनुशंसा की तो वहीं दोनों के घरों के पास जीएलआर मई पशुधन खेली व पाइप लाइन की भी अनुशंसा की है। मदरेणा ने अपने पत्र में जिला कलेक्टर को अपना खेत-अपना काम योजना में कैटल शेड, टांका निर्माण, मेड़बंदी की स्वीकृति के के साथ-साथ मृतक मृतक पूनाराम व उनके दोनों बेटे हरजीराम व रेवतराम के घर के पास तीन अलग-अलग सार्वजनिक नलकूप की स्वीकृति के लिए जलदाय मंत्री को पत्र लिखा।


Advertisement