Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में BJP का चुनावी दौड़ शुरू, प्रदेश प्रभारी-अध्यक्ष समेत ये नेता हैं शामिल

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में BJP का चुनावी दौड़ शुरू, प्रदेश प्रभारी-अध्यक्ष समेत ये नेता हैं शामिल

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजस्थान के मंत्रियों ने भी चुनावी दौड़ शुरू कर दी है। बता दें कि प्रदेश भर में बीजेपी के मंत्रियों का चुनावी दौड़ जारी है। हालांकि प्रदेश बीजेपी में इन दिनों एक पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि राजस्थान में प्रदेश […]

Advertisement
BJP's election race begins in Rajasthan
  • March 1, 2024 5:39 am IST, Updated 12 months ago

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजस्थान के मंत्रियों ने भी चुनावी दौड़ शुरू कर दी है। बता दें कि प्रदेश भर में बीजेपी के मंत्रियों का चुनावी दौड़ जारी है। हालांकि प्रदेश बीजेपी में इन दिनों एक पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि राजस्थान में प्रदेश संगठन महामंत्री का पद खाली है। तो आइए जानते है ऐसे में क्या हो रही हैं चर्चा।

ये नेता कर रहे चुनाव लड़ने की दावेदारी

राजस्थान में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी आगामी लोकसभा चुनाव में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही वे अपनी-अपनी दावेदारी पेश करते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में प्रश्न हैं कि अब कौन चुनावी गतिविधियों को व्यवस्थित करेगा? बता दें कि प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह काफी समय से राजस्थान की जिम्मा संभाल रहे हैं।

यहां से कर रहे चुनाव लड़ने की दावेदारी

ऐसे में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह इस साल लोकसभा चुनाव में मथुरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे हैं। इस कारण से वे राजस्थान के चुनावी गतिविधियों और कोर कमेटी की बैठक से दूर दिख रहे हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी खुद चित्तौड़गढ़ से सांसद के रूप में कार्यरत हैं और वे इस साल लोकसभा चुनाव में फिर से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

सह प्रभारी को करने पड़ सकते हैं सारे कार्य

बीजेपी ने विजया राहटकर को प्रदेश सह प्रभारी बनाया है। ऐसे में वे सभी कार्यों का देख रेख कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी ने अरुण सिंह को टिकट दे दिया और नया प्रदेश प्रभारी नहीं मिला तो फिर बीजेपी में समन्वय का सारा कार्य सह प्रभारी को करना पड़ेगा।

प्रदेश में दो महत्वपूर्ण पद हैं खाली

बता दें कि राजस्थान में बीजेपी प्रदेश महामंत्री के दो पद भी खाली है। ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण पद प्रदेश महामंत्री (कार्यालय) का भी शामिल है। प्रदेश में कुछ महीने पहले ही विधानसभा चुनाव हुए थे ऐसे में इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास थी। वहीं ऐसे में महामंत्री के दो पद भी खाली चल रहे हैं।


Advertisement