Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • LokSabha Election: आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, ऐसे में बीजेपी के ये दिग्गज रहेंगे दौरे पर

LokSabha Election: आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, ऐसे में बीजेपी के ये दिग्गज रहेंगे दौरे पर

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के तरफ से लोकसभा में जीत के लिए लगातार रैलियां और सभाएं हो रही है। राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव के पहले फेज के प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है। इस बीच बीजेपी की तरफ से दिग्गज स्टार प्रचारक लगातार दौरे […]

Advertisement
Today is the last day of election campaign
  • April 17, 2024 7:34 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के तरफ से लोकसभा में जीत के लिए लगातार रैलियां और सभाएं हो रही है। राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव के पहले फेज के प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है। इस बीच बीजेपी की तरफ से दिग्गज स्टार प्रचारक लगातार दौरे कर रहे हैं। तो ऐसे में चलिए जानते हैं बीजेपी के दिग्गज स्टार प्रचारक प्रदेश में कहां-कहां चुनावी प्रचार प्रसार करने पहुंच रहे हैं।

विजया राहटकर बांसवाड़ा दौरे पर

प्रदेश में पहले फेज के मतदान के लिए आज से प्रचार बंद हो जाएगा। ऐसे में बीजेपी नेता चुनावी प्रचार में अंतिम दिन भी पूरी ताकत लगा रहे हैं। आज बुधवार प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर बांसवाड़ा दौरे पर हैं। जहां वो पदाधिकारियों, चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमेटी के साथ मंथन करेंगी। अंतिम दिन में भी पार्टी चुनावी प्रचार के लिए अधिक सक्रिय है।

भजनलाल शर्मा चूरू और दौसा में करेंगे जनसभा

आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा चूरू और दौसा लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार-प्रसार करेंगे. इसके साथ डिप्टी CM दीया कुमारी प्रदेश के बाड़ी दौरे पर रहेंगी। जहां वो रोड शो करेंगी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा दूदू में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं दूसरी तरफ मंत्री राज्यवर्धन सिंह झोटवाड़ा में आयोजित रोड शो के दौरान जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. हालांकि सभी मंत्री अपने-अपने इलाके में वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे.

21 अप्रैल को बांसवाड़ा शहर में पीएम का दौरा

वहीं बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी दूसरे फेज में होने वाले लोकसभा सीटों पर मतदान को लेकर 21 अप्रैल को बांसवाड़ा शहर में आएंगे. PM मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा नेताओं का आना जारी है. आज प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर बांसवाड़ा पहुचेंगी. वह आज सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय में बैठक ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम की सभा को लेकर पदाधिकारियों को वह जरूरी दिशा निर्देश दी है. हालांकि आज शाम को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया बांसवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह भाजपा पदाधिकारियों से मीटिंग करेंगे।

मायावती और पायलट भी करेंगे जनता को संबोधित

वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज धौलपुर में जनसभा करेंगे. धौलपुर के सदर थाना के पास पायलट की सभा होगी. वह धौलपुर से घोषित कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में सभा करेंगे. वहीं आज 12 बजे अलवर के गांधी स्टेडियम BSP सुप्रीमो मायावती पहुंच चुकी हैं. विजय नगर मैदान में मायावती सभा को संबोधित भी करेंगी. बता दें कि वो अलवर से घोषित बसपा उम्मीदवार फजल हुसैन और अन्य उम्मीदवारों के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगी।


Advertisement