जयपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में लगातार सरगर्मी तेज होते हुए देखा जा रहा है. जहां भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला केंद्र की मोदी सरकार की सफलताओं को बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार व्यक्तिगत हमलावर हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ओम […]
जयपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में लगातार सरगर्मी तेज होते हुए देखा जा रहा है. जहां भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला केंद्र की मोदी सरकार की सफलताओं को बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार व्यक्तिगत हमलावर हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला ने जनसभा को संबोधित किया।
बीजेपी उम्मीदवार बिरला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देश गुलामी की मानसिकता से बाहर निकला है. इस वजह से देश में सकारात्मक वातावरण बना हुआ है ऐसे में देशवासी विश्वास के साथ आत्मनिर्भरता की तरफ लगातार कदम रख रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में प्रचारक के रूप में बिरला ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं एक ही बात पूछना चाहता हूं, कि क्या देश में प्रधानमंत्री मोदी से मजबूत नेता है. इसपर जनता ने जवाब देते हुए कहा नहीं. तो भाजपा उम्मीदवार बिरला ने आगे कहा कि देश ही क्या दुनिया में भी नहीं है, हमें गर्व होता है सबसे लोकप्रिय नेता हमारे पास है.”
वहीं जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा, “क्या कांग्रेस के पास ऐसा कोई नेता है जिसके लिए वो वोट की अपील जनता से कर रहे हैं. उनके पास तर्क क्या है. तुम्हारा प्रधानमंत्री बन नहीं सकता, तुम्हारी सरकार बन नहीं सकती.”