Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर आया अपडेट, जानें क्यों हो रही देरी

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर आया अपडेट, जानें क्यों हो रही देरी

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने -अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा लगातार कर रहे हैं। वहीं बात करें अगर बीजेपी की तो बीजेपी ने राजस्थान में 2 मार्च को पहली लिस्ट जारी की थी। पहली सूची में बीजेपी ने अपने 15 लोकसभा सीटों पर […]

Advertisement
Update on BJP's second list in Rajasthan
  • March 22, 2024 9:02 am IST, Updated 11 months ago

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने -अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा लगातार कर रहे हैं। वहीं बात करें अगर बीजेपी की तो बीजेपी ने राजस्थान में 2 मार्च को पहली लिस्ट जारी की थी। पहली सूची में बीजेपी ने अपने 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी । वहीं अभी लोगों को बीजेपी के शेष 10 सीटों पर नामों के ऐलान का इंतजार है। ऐसे में चर्चा है कि बीजेपी शेष 10 सीटों पर राजस्थान में उमीदवार घोषित करने में विलंब कर रही है। इसके पीछे का कारण महिला उम्मीदवार का चयन बताया गया है।

महिला उम्मीदावर को मिल सकता है मौका

बताया जा रहा है बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन से ऐसी सभी 10 सीट के पैनल में महिला उम्मीदवरों के नाम भी मांगे। वहीं पार्टी संगठन को सभी सीटों पर इनके नाम पर मुहर लगाने में समय लगा। इसके बाद केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा भी हुई है। हालांकि, नाम घोषित होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक होने की संभावना है। बीजेपी अब 3 से 4 लोकसभा सीट पर महिला उम्मीदावर को मौका देने की तैयारी में है।

इन महिलाओं का नाम बना चर्चा का विषय

प्रदेश में दूसरी तरफ धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर एक महिला कार्यकर्ता की दावेदारी अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि यह महिला कार्यकर्ता भरतपुर से है। जयपुर ग्रामीण सीट पर भी महिला कार्यकर्ता की दावेदारी दिख रही है। इसके बीच एक अन्य नाम जयपुर ग्रामीण से एक वरिष्ठ नेता का भी सामने आ रहा है। अब देखना है कि पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट में किसे मौका देने जा रही है।

राजस्थान में दो चरणों में चुनाव

राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे । शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख जारी करते हुए देश भर में 7 चरणों में चुनाव होने का ऐलान किया है। ऐसे में राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे। प्रदेश भर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को कराई जाएगी। चुनावी परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा। चुनाव की तरीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है।


Advertisement