Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Loksabha Chunav 2024: राजस्थान में इतने चरण में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, आज होगा तारीखों का ऐलान

Loksabha Chunav 2024: राजस्थान में इतने चरण में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, आज होगा तारीखों का ऐलान

जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान से 25 सीटें आती है। पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में दो चरणों में मतदान कराई गई थी। आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है। 2024 का चुनाव दो से तीन चरणों […]

Advertisement
Loksabha elections can be held in so many phases in Rajasthan
  • March 16, 2024 2:48 am IST, Updated 11 months ago

जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान से 25 सीटें आती है। पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में दो चरणों में मतदान कराई गई थी। आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है।

2024 का चुनाव दो से तीन चरणों में

राजस्थान में लोकसभा चुनाव को दो से तीन चरणों में कराया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी जानकारी सामने आ रही है। शनिवार यानी आज केंद्रीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में चौथे और पांचवें चरण के तहत दो चरणों में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए गए थे। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान चौथे चरण के तहत राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान कराई गई थी और इसके साथ ही पांचवें चरण में शेष 12 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

जानें प्रदेश में कब किन सीटों पर हुए थे चुनाव?

बता दें कि 29 अप्रैल 2019 को टोंक सवाईमाधोपुर, पाली जोधपुर, चित्तौड़गढ़, जालौर, बाड़मेर, अजमेर, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा और झलडापाटन सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं 6 मई 2019 को 12 सीटों पर वोटिंग हुई थी। 12 सीटों में बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर , जयपुर, अलवर, जयपुर ग्रामीण , करौली , भरतपुर, नागौर , दौसा , धौलपुर, गंगानगर सीटें शामिल है। इसके साथ ही चुनावी परिणाम को 23 मई 2019 को ऐलान कर दिया गया था।

प्रदेश में कितनी सीटें है आरक्षित?

बात करें राजस्थान की तो राजस्थान में 18 लोकसभा सीटें सामान्य केटेगरी में शामिल है। तीन सीटों को अनुसूचित जन जाति और चार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

कौन सी पार्टी ने कितनी सीटों पर घोषित किए थे प्रत्याशी?

राजस्थान में बीएसपी ने 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी और पार्टी को 1.07 फ़ीसदी वोट हाथ लगे थे। वहीं भाजपा ने 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारे थे और पार्टी के खाते में 58.47 फ़ीसदी मतदान आए थे। हालांकि कांग्रेस ने राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए थे और कांग्रेस पार्टी को 34.24 फ़ीसदी वोट हाथ लगे थे। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार की बात करें तो चुनावी मैदान में 111 निर्दलीय प्रत्याशी उतरे थे जिन्हें 3.79 फ़ीसदी वोट मिले। कुल मिलाकर 249 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत पिछले चुनाव में अजमाई थी।

प्रदेश भर में था Dry Day

27 अप्रैल 2019 को शाम 6:00 से मतदान के दिन 24 अप्रैल शाम 6:00 बजे तक 13 लोकसभा इलाकों में ड्राई डे का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही 4 मई शाम 6:00 से 6 मई शाम 6:00 बजे तक 12 लोकसभा क्षेत्र में ड्राई डे घोषित रहा। वहीं राज्य में काउंटिंग यानी चुनावी परिणाम वाले दिन 23 मई 2019 को पूरे प्रदेश भर में ड्राई डे लागू रहा।

आज होगा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान

आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग करने वाली है। तारीखों के ऐलान के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।


Advertisement