Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan New CM Announcement : राजस्थान में कल होगा नए सीएम के नाम का ऐलान

Rajasthan New CM Announcement : राजस्थान में कल होगा नए सीएम के नाम का ऐलान

जयपुर। राजस्थान में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से प्रदेश के नए सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा, इस पर संशय बना हुआ है। बता दें कि राजस्थान में मंगलवार को होनी वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी विधायक जोगेश्वर […]

Advertisement
BJP Rajasthan
  • December 11, 2023 1:09 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से प्रदेश के नए सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा, इस पर संशय बना हुआ है। बता दें कि राजस्थान में मंगलवार को होनी वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी विधायक जोगेश्वर गर्ग का बयान सामने आया है।

कल होगी सीएम के नाम की घोषणा

कल मंगलवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि तीनों पर्यवेक्षक मंगलवार सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि राजस्थान में सीएम नियुक्त करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, सुश्री सरोज पांडेय और विनोद तावड़े को प्रदेश पर्यवेक्षक बनाया गया है। जेगेश्वर गर्ग ने ये भी बताया कि कल प्रदेश में सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।

एक सप्ताह पहले घोषित हुए परिणाम

बता दें कि पिछले रविवार को विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए गए थे जिसमें भाजपा की जीत हुई थी। राजस्थान मे बीजेपी को 199 में से 115 सीटें हासिल हुई हैं लेकिन पार्टी अब तक मुख्यमंत्री को लेकर फैसला नहीं कर पाई है। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे।


Advertisement