Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • NDA Vs INDIA: लोकसभा 2024 चुनाव की रणभूमि तैयार, शुरू हो गया 26 और 38 का खेल

NDA Vs INDIA: लोकसभा 2024 चुनाव की रणभूमि तैयार, शुरू हो गया 26 और 38 का खेल

जयपुर: अगले वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों लोकसभा चुनाव में जुट गए हैं। एक तरफ जहां तमाम विपक्षी पार्टियां एक होकर बेंगलरू में महाबैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करना चाहते है,तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी ने अपने सहयोगियों […]

Advertisement
लोकसभा 2024 चुनाव की रणभूमि तैयार
  • July 18, 2023 1:32 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: अगले वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों लोकसभा चुनाव में जुट गए हैं। एक तरफ जहां तमाम विपक्षी पार्टियां एक होकर बेंगलरू में महाबैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करना चाहते है,तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर विपक्ष को संदेश देना चाहती है कि हम भी किसी से कम नहीं है। इस लिहाज से देखा जाए तो आने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्षी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

38 और 26 में कौन किसपर भारी

बेंगलरू में जहां विपक्ष की महाबैठक में 26 पार्टियों के शामिल होने की खबर थी तो वहीं दिल्ली में सत्तापक्ष यानि एनडीए की बैठक में 36 पार्टियों के शामिल होने की खबर है। दोनों अपना गठबंधन मजबूत करने पर लगे है। ऐसे में यह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव तक साथ बना रहेगा या इसमें भी सेंध लगाने की कोशिश की जाएगी। वैसे इन दोनों गठबंधन में कौन किसपर भारी पड़ेगा यह लोकसभा चुनाव के परिणाम पर ही निर्भर करेगा।

NDA बनाम INDIA

अगर बात करें दोनों दलों की तो सत्ता पक्ष के दल का नाम NDA (नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी) है, तो वहीं आज बेंगलरू में हुई विपक्ष की महाबैठक में गठबंधन का नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस) रखा गया है। यानि अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में NDA और INDIA के बीच मुकाबला होते हुए दिखेगा।


Advertisement