Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan: CM गहलोत का ऐलान, प्रदेश में बनेंगे ये 3 नए जिले

Rajasthan: CM गहलोत का ऐलान, प्रदेश में बनेंगे ये 3 नए जिले

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में आचार संहिता लागू होने से पहले एक बड़ी ऐलान की हैं। आपको बता दें कि CM गहलोत ने आज एक कार्यक्रम के दौरान तीन नए जिले बनने की घोषणा की है। बता दें कि राज्य में मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ नए जिले के रूप में बनाए जाएंगे। राज्य […]

Advertisement
3 new districts will be formed in the state
  • October 6, 2023 10:30 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में आचार संहिता लागू होने से पहले एक बड़ी ऐलान की हैं। आपको बता दें कि CM गहलोत ने आज एक कार्यक्रम के दौरान तीन नए जिले बनने की घोषणा की है। बता दें कि राज्य में मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ नए जिले के रूप में बनाए जाएंगे। राज्य में पहले से 50 जिले थे किन्तु तीन नए जिले बनने के बाद जिलों की संख्या 53 हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने कहा कि ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव हम रामलुभाया कमेटी को देते हैं। हालांकि उन्होंने बाकी क्षेत्रों से आई हुई मांगों के बारे में भी कहा कि इसके लिए हम परीक्षण करवाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि CM गहलोत इससे पहले प्रदेश में 17 जिले और 3 नए संभाग बनाने की ऐलान पहले ही कर चुके हैं।

17 जिले को लेकर ये थी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि नए ज़िले बनाने की मांग को सीएम गहलोत ने अब तक ना तो पूरी तरह से नाकारा हैं और ना ही पूरी तरह से सहमती भरी थी। ऐसे में इस ख़बर को लेकर उस समय से अब तक सस्पेंस ही बना हुआ था। वहीं एक कार्यक्रम के दौरान जब CM गहलोत से इस बारे में पूछा गया तब उनके द्वारा बताया गया था कि कई शहरों से जिला बनाने की मांग सामने आ रही है। उस दौरान उन्होंने कहा कि हर जगह को हम जिला नहीं बना सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि गठित कमेटी के तरफ से इससे संबंधित रिपोर्ट आना बाकी है, अनुमान है कि आगे कुछ अच्छा ही होगा।

इन ज़िलों की हुई थी ऐलान

  • अनूपगढ़
  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • डीग
  • डीडवाना-कुचामन
  • दूदू
  • गंगापुर सिटी
  • जयपुर ग्रामीण
  • जोधपुर ग्रामीण
  • केकड़ी
  • कोटपूतली- बहरोड
  • नीमकाथाना
  • फलोदी
  • सलूंबर
  • सांचौर
  • शाहपुरा
  • खैरतल-तिजारा

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में लगातार नए-नए योजना और जनता की मांगो को पूरा करने का कार्य चालू है. आज प्रदेश को CM गहलोत के तरफ से एक नया तौफा दिया गया। तोहफे में 3 नए जिले बनने की खबर सामने आई है.


Advertisement