Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में कांग्रेस के टिकट वितरण से पहले हुई कार्यकर्ताओं में आपसी टकराव

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में कांग्रेस के टिकट वितरण से पहले हुई कार्यकर्ताओं में आपसी टकराव

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तिथि अब काफी नजदीक है। प्रदेशभर में 25 नवंबर को चुनाव होगा और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में पार्टियों के उम्मीदवारों की लिस्ट के बारे में बात करें तो भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है लेकिन इस मामले में […]

Advertisement
Clash between Congress workers
  • October 13, 2023 6:19 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तिथि अब काफी नजदीक है। प्रदेशभर में 25 नवंबर को चुनाव होगा और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में पार्टियों के उम्मीदवारों की लिस्ट के बारे में बात करें तो भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है लेकिन इस मामले में कांग्रेस अभी तक पीछे है। बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक राज्य में अपनो प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन मौजूदा विधायकों के खिलाफ आक्रोश जो पार्टी के लिए सिरदर्द बना हुआ है। बुधवार को मंत्री जाहिदा खान के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ही चुनावी मैदान में नजर आने लगा हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर में ऐसी स्थिति देखी जा रही है जहां पार्टी के अंदर अपने ही कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिंडत हुई हैं।

पीसीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

बता दें कि गुरुवार को जयपुर में बांदीकुई से कांग्रेस विधयक जीआर खटाना के विरोध में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीसीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जिसमे उनकी मांग थी खटाना को टिकट नहीं दिया जाए। यह प्रदर्शन करीब आधा घंटा तक चला और इस दौरान अपने ही पार्टी के लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। टिकट नहीं देने का कारण उन्होंने बताया कि टिकट किसी स्थानीय लोगों को मिले ना की बाहरी को। प्रदर्शन के दौरान मुख्यालय में कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था जिस कारण कार्यकर्ता हंगामा करने के बाद वहां से रवाना हो गए।

आचार संहिता का उल्लंघन

राज्य में आचार संहिता भी लागू है इस बीच प्रदर्शन का मतलब साफ है आचार संहिता का उल्लंघन करना। हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को मिली उसके बाद प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों की तलाश जारी है.


Advertisement