Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट इस दिन होगी जारी! जानिए किसे मिलेगा मौका

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट इस दिन होगी जारी! जानिए किसे मिलेगा मौका

जयपुर। राजस्थान में आगामी महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट कब जारी करेगी इसको लेकर सब बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें कि कांग्रेस की लिस्ट को लेकर हर दिन नई बात […]

Advertisement
Congress's first list will be released
  • October 19, 2023 4:23 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में आगामी महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट कब जारी करेगी इसको लेकर सब बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें कि कांग्रेस की लिस्ट को लेकर हर दिन नई बात सामने आ रही है लेकिन अब कांग्रेस की लिस्ट को लेकर राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का एक बयान सामने आया है।

प्रत्याशियों की सूची एक-दो दिन में आ जाएगी

बता दें कि प्रियंका गांधी की आमसभा 20 अक्टूबर को होने जा रहा है। इसको लेकर बुधवार रात कांदोली में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सभा स्थल का जायजा लेकर मंत्री ममता भूपेश से तैयारियों पर बातचीत की। इस दौरान तमाम पत्रकारों से उन्होंने बातचीत की जिसमे उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट एक से दो दिन में आ जाएगी और यह लिस्ट भाजपा की लिस्ट से दोगुनी होगी। बता दें कि इस बयान से अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रियंका गांधी की सभा के बाद ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।

प्रदेश के हित के लिए कार्य नहीं

मीडिया से बातचीत करते दौरान रंधावा ने ERCP को लेकर कहा कि केंद्र में जल संसाधन मंत्री राजस्थान के होने के बावजूद भी प्रदेश के हित के लिए कोई कार्य नहीं किया। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया कहा कि केंद्र सरकार हमेशा जनता से झूठ बोलते आ रही है। उन्होंने PM मोदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाओं की PM मोदी भी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्वास्थ्य योजना पूरे देशभर में एक मिसाल है।

विधायक पार्टी के प्रति वफादार

रंधावा ने कहा कि राजस्थान में विधायकों को सरकार गिराने के लिए प्रलोभन दिया गया लेकिन हमारे विधायक पार्टी के प्रति वफादार हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार की बात करती है, लेकिन मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में जो हुआ क्या यह सब बिना पैसे के होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का काम है सरकार को तोडऩा, जबकि कांग्रेस लोकतंत्र में अटूट विश्वास रखती है। इसलिए एक बार फिर कांग्रेस सरकार।


Advertisement