Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Election 2023 : ED ने की गहलोत के मंत्रियों की नींद हराम ! जानें पूरा मामला

Rajasthan Election 2023 : ED ने की गहलोत के मंत्रियों की नींद हराम ! जानें पूरा मामला

जयपुर। राजस्थान में चुनाव से पहले ईडी के निशाने पर कांग्रेस नेता आ गए है। CM अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार अशोक जैन के आवासीय ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे हैं। कार्रवाई जारी है। बता दें दिनेश खोड़निया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वह सीएम गहलोत के करीबी […]

Advertisement
ED gave sleepless nights to Gehlot's ministers
  • October 13, 2023 10:34 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में चुनाव से पहले ईडी के निशाने पर कांग्रेस नेता आ गए है। CM अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार अशोक जैन के आवासीय ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे हैं। कार्रवाई जारी है। बता दें दिनेश खोड़निया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वह सीएम गहलोत के करीबी माने जाते हैं। वहीं वह डूंगरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।

ईडी की टीम सर्च में जुटी

ईडी की टीम अशोक जैन और स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर भी पहुंची है। डूंगरपुर-जयपुर समेत कई ठिकानों पर ईडी की टीम सर्च कर रही है। पेपरलीक से जुड़े आरोपों को लेकर कार्रवाई हो रही है। कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया पर पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप है। जबकि आरपीएससी सदस्य रहे बाबूलाल कटारा की आरपीएससी की सदस्यता के तौर पर सिफारिश करने के आरोप दिनेश खोड़निया पर लगाया जा चुका हैं।

पेपर लीक से जुड़े मामले पर रेड

बता दें कि सागवाड़ा के कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया अशोक जैन के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं । हालांकि, रेड का कारण पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि पेपर लीक से जुड़े मामले पर ही रेड मारी जा रही है। दरअसल आऱपीएससी सेंकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसकी वजह से आयोग को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। पेपर लीक मामले में की एसओजी जांच कर रही है। बता दें की इस मामले में एसओजी के आऱपीएससी सदस्य रहे बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार भी किया गया था.

चुनावी दौर में ईडी की कार्रवाई

शुक्रवार सवेरे से ही सागवाड़ा की पुनर्वास कॉलोनी स्थित घर के बाहर हथियार बंद सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। ईडी ने ये कार्रवाई ऐसे समय पर की है जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए आचार संहिता लागू कर दी है। इस वक्त अशोक जैन के घर के बाहर और अंदर हथियारों से लैस सीआरपीएफ जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर खड़ा देख जा रहा है। वहीं घर के बाहर 3 से 4 गाड़ियां भी नजर आ रही है.बतया जा रहा है कि यह गारी ED की है।

आरपीएससी सदस्य बनवाने में अहम भूमिका

दरअसल, ईडी को पेपर लीक मामले में भूपेंद्र सारण द्वारा पूछताछ में दिनेश खोड़निया का नाम सामने आया है। यह भी पता चला है कि दिनेश खोड़निया की बाबूलाल कटारा को आरपीएससी सदस्य बनवाने में अहम भूमिका है। ईडी को इस बात के सबूत मिले हैं कि खोड़निया को बाबूलाल कटारा मंथली पैसे देता था। ईडी ने सुरेश ढाका की महिला मित्र स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर रेड मारी है। वहीं दूसरी तरफ CM गहलोत के रिस्तेदार खोड़निया के बेटे के ससुर के घर भी ईडी ने रेड डाली है। बता दें की इस ईडी की रेड में पेपर लीक मामले और पैसे के लेनदेन मैटर में पुख्ता सबूत मिले है।


Advertisement