Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Election 2023 : खाचरियावास ने किया नड्डा के जोधपुर दौरे पर जमकर वार

Rajasthan Election 2023 : खाचरियावास ने किया नड्डा के जोधपुर दौरे पर जमकर वार

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है. राज्य में 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। ऐसे में चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इस साल राजस्थान का चुनाव काफी रोचक है। बता दें कि इस चुनावी संग्राम में भाजपा हो या कांग्रेस दोनों के बीच लगातार […]

Advertisement
Khachariyawas attacks Nadda's visit
  • October 16, 2023 10:07 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है. राज्य में 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। ऐसे में चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इस साल राजस्थान का चुनाव काफी रोचक है। बता दें कि इस चुनावी संग्राम में भाजपा हो या कांग्रेस दोनों के बीच लगातार जुबानी जंग भी जारी है। इस चुनावी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जोधपुर-उदयपुर के दौरे पर हैं। ऐसे में राजस्थान में वोटिंग के लिए बहुत कम समय बचा हुआ है। दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बारां में कांग्रेस की जनजागरण अभियान का श्री गणेश करेंगे। इस दौरान मल्लिकार्जुन केंद्र से ERCP परियोजना को लेकर जवाब मांगेगे। इधर दूसरी तरफ मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी के मंत्री नड्डा के जोधपुर दौरे पर जमकर निशाना साधा है।

खाचरियावास का बयान

मंत्री खाचरियावास ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अभी सफाई अभियान चला रही है इसके अंतर्गत बीजेपी अपने पुराने नेताओं का सफाया करने वाला है और राजस्थान में बार- बार आने से बीजेपी ने खुद में बिखराव जारी कर दिया है। ऐसे में उन्होंने बताया कि बीजेपी ऐसा करने से खुद आपस में लड़ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।

कार्यकर्ताओं और नेताओं ने की बगावत

आपको बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 41 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। बता दें कि बीजेपी ने अपनी लिस्ट में अपने 7 सांसदों को टिकट दिया है। जिस कारण क्षेत्र के कई दावेदार नाखुश हो गए है। जिस कारण बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच आंतरिक जंग भी शुरू हो गई है। जिसको लेकर बीजेपी के तमाम नेता लगातार राजस्थान के दौरे पर नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि आपसी मिलाप के लिए बीजेपी के नेता लगातार प्रदेश में दौरा कर रहे है।


Advertisement