Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, जाने किसे मिला मौका

Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, जाने किसे मिला मौका

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। बीएसपी ने अपनी चौथी सूची में 20 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने अब तक कुल 45 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर […]

Advertisement
released the list of 20 candidates
  • October 28, 2023 3:19 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। बीएसपी ने अपनी चौथी सूची में 20 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने अब तक कुल 45 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

मुंडावर से पृथ्वीराज को उम्मीदवार

आपको बता दें कि पार्टी ने प्रेस रिलीज में कहा कि पार्टी सुप्रीमो मायावती के आदेश के अनुसार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी की चौथी लिस्ट में पृथ्वीराज को मुंडावर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। दलपत गरासिया को गोगुंदा से मैदान में उतारा गया है, निंबाराम भील को झाड़ोल सीट से मौका मिला है, कन्हैयालाल मीणा को सलूंबर सीट से टिकट दिया गया है।

चुनावी समीकरण 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगी और बता दें कि सभी 200 सीटों पर प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होंगे। वहीं चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

देखें पूरी लिस्ट-

मुण्डावर से पृथ्वीराज उम्मीदवार घोषित
गोगुंदा से दलपत गरासिया
झाड़ोल से निम्बाराम भील
सलूम्बर से कन्हैयालाल मीणा
उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा
भीम से हुकमाराम
नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी
कुम्भलगढ़ से नारायणलाल
प्रतापगढ़ से कमल मीणा
आसपुर से दिलीप मीणा
चौरासी से विजयपाल रोत
घाटोल से बापूलाल गणावा
गढ़ी से सूर्यलाल खाट
कुशलगढ़ से हरेंद्र निमामा
मारवाड़ जंक्शन से गजराज कंवर
भादरा से रामनाथ शर्मा
लाड़नू से नियाज मोम्हमद
पोकरण से तुलसाराम
धोद से कालूराम मेहरड़ा
तारानगर से छोटूराम


Advertisement