Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Election: जानिए टोंक विधानसभा के चुनावी समीकरण का पूर्ण गणित

Rajasthan Election: जानिए टोंक विधानसभा के चुनावी समीकरण का पूर्ण गणित

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में टोंक विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह सीट VIP श्रेणी में आता है। इस सीट पर पिछले कई विधानसभा चुनावों में जीत का रणनीति बदलते हुए देखा गया है। इस सीट पर एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस जीतते […]

Advertisement
Know the complete mathematics of the electoral equation of Tonk Assembly
  • November 14, 2023 8:06 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में टोंक विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह सीट VIP श्रेणी में आता है। इस सीट पर पिछले कई विधानसभा चुनावों में जीत का रणनीति बदलते हुए देखा गया है। इस सीट पर एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस जीतते हुए आई है। बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अजित सिंह विधायक बने तो 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सचिन पायलट को इस सीट पर जीत हासिल हुई। इस कारण से इस सीट को VIP सीटों की गिनती में शामिल किया गया। इस बार सचिन पायलट अपने गढ़ टोंक से ही चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। इसलिए बताया जा रहा है कि इस बार का मुकाबला इस सीट पर अधिक रोचक होने वाली है।

जानें टोंक सीट का पूर्ण गणित

अगर बात करें 2018 के विधानसभा चुनाव कि तो टोंक सीट में सम्पूर्ण वोटर्स की संख्या 2224106 दर्ज की गई थी। इसमें पुरुष मतदाता 115605 और महिला मतदाताओं की संख्या 108501 बताया गया था। वहीं उस दौरान के मतदान में 89247 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था जबकि महिलाओं की संख्या 80287 थी। बता दें कि 2018 के चुनाव में 76.61 % वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस चुनाव में टोंक सीट से सचिन पायलट ने यूनुस खान को 54179 वोटों से करारी हार दी थी।

सात की जमानत सीज, मैदान में 9 उम्मीदवार (2018)

15 उम्मीदवारों ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किए जिसमें से 4 नामांकन को आयोग द्वारा रिजेक्ट कर दी गई। वहीं 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। ऐसे में चुनावी मैदान में इस सीट पर सचिन पायलट और यूनुस खान समेत अन्य उम्मीदवार ही बचे थे। 2018 के चुनाव में सचिन पायलट के खाते में 109040 वोट गए जबकि खान खाते में 54861 वोट गए। बता दें कि इस साल के चुनाव में पायलट ने प्रचंड जीत अपने नाम की थी जिसके बाद उन्हें राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।

जानें किसे मिला कितना वोट (2018)

कांग्रेस से सचिन पायलट को 109040 वोट मिला, भाजपा से यूनुस खान को 54861, बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद अली को 1785, शिव सेना से पांचू को 1221, भारतीय जय हितकारी पार्टी से अमर सिंह चौधरी को 1052, निर्दलीय से अमर सिंह चौधरी को 735, रामपाल को आम आदमी पार्टी से 628, राशिदा मजीद को निर्दलीय से 552
मुकेश चौधरी को अभिनव राजस्थान पार्टी से 207
नोटा के खाते में 1484 वोट गए।

अब तक के विधायकों की लिस्ट

2018 में सचिन पायलट कांग्रेस से
2013 में अजीत सिंह भाजपा से
2008 में जाकिया कांग्रेस से
2003 में महावीर भाजपा से
1998 में जाकिया कांग्रेस से
1993 में महावीर प्रसाद भाजपा से
1985 में जाकिया कांग्रेस से
1980 में महावीर प्रसाद भाजपा से
1977 में अजीत सिंह जेएनपी से

2013 की चुनावी समीकरण -टोंक

अगर बात 2013 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो टोंक सीट पर कांग्रेस को जोरदार झटका लगा था। इस चुनाव में कांग्रेस पार्ट से जकिया को तीसरे नंबर पर देखा गया था, इस दौरान उनकी जमानत भी नहीं बच पाई थी। इस दौर में बीजेपी को मोदी लहर से लाभ मिला तो दूसरी तरफ कांग्रेस में बगावत के कारण जोरदार हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि कई राजनीतिक जानकारों का मानना हैं कि जब-जब कांग्रेस में बगावत की आड़ उठी है तब-तब कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।

2008 का चुनावी ब्यौरा -टोंक

बात करें अगर 2018 के विधानसभा चुनाव कि तो उस दौरान टोंक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जाकिया को 44.44 प्रतिशत वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार महावीर प्रसाद को 34.77 % वोट मिले थे। इस तरह 2008 की चुनाव में टोंक सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा। BSP के रामकिशन गुजर्र को 9.76 %, IND के हरिनरायण गुजर्र को 2.20 % , NCP के मोहमद अजमल को 2.11 % वोट मिले, इसके साथ अन्य पार्टी के उम्मीदवारों को भी 0.27 से लेकर 1 % तक वोट मिले थे।

2003 का चुनावी ब्यौरा -टोंक

2003 के टोंक चुनावी समीकरण में बीजेपी के महावीर प्रसाद ने 66 % वोट हासिल कर जीत अपने नाम की थी। इन्हें 104363 वोट मिला था। उस दौरान टोंक विधानसभा क्षेत्र की टोटल वोटर्स की संख्या 157614 थी। ऐसे में उन्होंने उस दौरान 66 % वोट मिली थी।


Advertisement