जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से पुराना ट्रेंड जारी रहता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल राज्य में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज है और इस बार भी यहीं होने की संभावना दिख रही है। बता दें कि अब तक के आये हुए रुझान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की तरफ जाते […]
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से पुराना ट्रेंड जारी रहता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल राज्य में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज है और इस बार भी यहीं होने की संभावना दिख रही है। बता दें कि अब तक के आये हुए रुझान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की तरफ जाते हुए दिख रही है। फिलहाल बीजेपी 114 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे हैं। इसी बीच सीएम गहलोत जोधपुर की सरदारपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौड़ को 26396 मतों से हरा दिया।
चूरू जिले की हॉट सीट तारानगर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के बड़े नेता राजेंद्र राठौड़ को हरा दिया है। साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी चुनाव हार गए हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, परसादी लाल मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के 25 में से 17 मंत्री चुनाव हार गए हैं।