जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से पुराना ट्रेंड जारी रहता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल राज्य में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज है और इस बार भी यहीं होने की संभावना दिख रही है। बता दें कि अब तक के आये हुए रुझान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की तरफ जाते […]
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से पुराना ट्रेंड जारी रहता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल राज्य में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज है और इस बार भी यहीं होने की संभावना दिख रही है। बता दें कि अब तक के आये हुए रुझान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की तरफ जाते हुए दिख रही है। फिलहाल बीजेपी 114 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे हैं। आइयें जानते है वीआईपी सीटों की स्थिति क्या है-
राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुरुषों से आगे महिलाएं रही हैं। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.53 रहा जबकि महिलाओं का 74.72% रहा है। यदि 2018 की बात करें तो उस दौरान पुरुष वोटरों का मतदान प्रतिशत 74.71 और महिलाओं का 74.67 रहा था। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है।