जयपुर। राजस्थान में 199 सीटों पर 25 नवंबर को हुई वोटिंग के नतीजे आज सामने आ जायेंगे। सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के के वोटों की गिनती शुरू होगी। इससे पहले एग्जिट पोल देखकर प्रत्याशियों की धड़कन पहले से ही बढ़ी हुई है। गहलोत की अगुआई […]
जयपुर। राजस्थान में 199 सीटों पर 25 नवंबर को हुई वोटिंग के नतीजे आज सामने आ जायेंगे। सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के के वोटों की गिनती शुरू होगी। इससे पहले एग्जिट पोल देखकर प्रत्याशियों की धड़कन पहले से ही बढ़ी हुई है। गहलोत की अगुआई में कांग्रेस अपने जीत का दावा कर रही है तो वहीं वसुंधरा राजे की अगुआई में बीजेपी अपना दावा ठोक रही। काउंटिंग को लेकर मतगणना स्थलों पर हलचल बढ़ गई है।
इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुरुषों से आगे महिलाएं रही हैं। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.53 रहा जबकि महिलाओं का 74.72% रहा है। यदि 2018 की बात करें तो उस दौरान पुरुष वोटरों का मतदान प्रतिशत 74.71 और महिलाओं का 74.67 रहा था। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है।
प्रदेश के 6 ऐसे जिले हैं जहां पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। इसमें बांसवाड़ा, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ का नाम शामिल हैं। सबसे ज्यादा वोटिंग बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 88.13 प्रतिशत हुई है।
प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया। राज्य में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो आज पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल (Rajasthan Exit Poll) के नतीजे सामने आ गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 11 एग्जिट पोल में से 8 में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है जबकि 3 पोल ने कांग्रेस की वापसी का अनुमान जताया है।