Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Election Results: शुरूआती रुझान में वसुंधरा राजे-गहलोत आगे

Rajasthan Election Results: शुरूआती रुझान में वसुंधरा राजे-गहलोत आगे

जयपुर। राजस्थान में 199 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। 1863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। वहीं पहले रुझान में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होते हुए दिख रही है। बीजेपी 50 तो कांग्रेस 44 सीटों पर आगे है जबकि […]

Advertisement
  • December 3, 2023 3:01 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में 199 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। 1863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। वहीं पहले रुझान में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होते हुए दिख रही है। बीजेपी 50 तो कांग्रेस 44 सीटों पर आगे है जबकि 6 सीटों पर अन्य आगे हैं। वहीं शुरूआती रुझान में वसुंधरा राजे व सीएम अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं।

महिलाएं रहीं आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुरुषों से आगे महिलाएं रही हैं। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.53 रहा जबकि महिलाओं का 74.72% रहा है। यदि 2018 की बात करें तो उस दौरान पुरुष वोटरों का मतदान प्रतिशत 74.71 और महिलाओं का 74.67 रहा था। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है।

सबसे ज्यादा कुशलगढ़ में वोटिंग

प्रदेश के 6 ऐसे जिले हैं जहां पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। इसमें बांसवाड़ा, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ का नाम शामिल हैं। सबसे ज्यादा वोटिंग बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 88.13 प्रतिशत हुई है।

इन जगहों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

बांसवाड़ा- 83%
चित्तौड़गढ़- 80.41%
हनुमानगढ़- 82.52%
जैसलमेर- 82.32%
झालावाड़-80.72%
प्रतापगढ़-82.07%


Advertisement