जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल(Rajasthan Exit Poll) के नतीजे सामने आ गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के […]
जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल(Rajasthan Exit Poll) के नतीजे सामने आ गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 11 एग्जिट पोल में से 8 में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है जबकि 3 पोल ने कांग्रेस की वापसी का अनुमान जताया है। हालांकि राज्य में एग्जिट पोल अब तक कितने सटीक साबित हुए हैं वो पिछले आंकड़ों से जानते हैं।
2018 के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी। आजतक एक्सिस माय इंडिया ने एग्जिट पोल में बीजेपी को 102 से 120 सीटें दी थीं वहीं कांग्रेस को 104 से 122 सीटें दी गई थी। एबीपी सीएसडीएस ने बीजेपी को 94 वहीं 126 सीट पर कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया था। टाइम्स नाउ सीएनएक्स ने 126 पर बीजेपी और 89 पर कांग्रेस व 15 सीटों पर अन्य की जीत का अनुमान लगाया था। हालांकि चुनाव परिणाम में ये सभी दावे फेल हो गए थे। राज्य में कांग्रेस ने 100 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी जबकि बीजेपी के हिस्से में 73 सीटें ही आई थी। वहीं 27 सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।
2013 के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल ने बीजेपी की सरकार बनाई। हालांकि असल आंकड़े बहुत पीछे रह गए थे। एबीपी नेल्सन ने बीजेपी को 105 , कांग्रेस को 75 जबकि अन्य को 20 सीटें दी थी। इंडिया टीवी-सीवोटर ने बीजेपी को 118, कांग्रेस को 64 और अन्य को 19 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया था। एनडब्ल्यूएस-सीवोटर ने बीजेपी को 130, कांग्रेस को 48 और अन्य को 21 सीटें दी थी। ओआरजी-इंडिया टुडे ने बीजेपी को 105, कांग्रेस को 76 जबकि अन्य को 19 सीट पर जीतने का दावा किया था। हालांकि असल में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस महज 21 सीटों पर ही सिमट गई।