Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Exit Poll: राज्यवर्धन सिंह का दावा, पूर्ण बहुमत से आएगी BJP

Rajasthan Exit Poll: राज्यवर्धन सिंह का दावा, पूर्ण बहुमत से आएगी BJP

जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 11 […]

Advertisement
  • December 1, 2023 5:32 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 11 एग्जिट पोल में से 8 में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है जबकि 3 पोल ने कांग्रेस की वापसी का अनुमान जताया है। एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पूर्ण बहुमत के साथ आएगी बीजेपी

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में निश्चित है कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है। राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है। एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे है और 3 तारीख को भी छत्तीसगढ़ में जो नतीजे आएंगे वो बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे।

कांग्रेस को लगेगा झटका

जन की बात, एबीपी सी वोटर्स, टाइम्स नाउ ईटीजी, टीवी 9 पोलस्ट्रेट, पी मार्क रिपब्लिक, रिपब्लिक मैट्रिज, दैनिक भास्कर और न्यूज 18 इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी रिवाज कायम रहेगा और बीजेपी सत्ता में आने वाली है। वहीं टूडेज चाणक्य, एक्सिस माय इंडिया और सीएनएक्स ने अपने एग्जिट पोल में रिवाज बदलने का दावा करते हुए फिर से कांग्रेस की वापसी के संकेत दिए हैं।

जानिए आंकड़े

टीवी9-Polstrat के मुताबिक राजस्थान में भाजपा 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य 5-15 सीटें जीत सकती है। वहीं सीएनएक्स के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 80-90, कांग्रेस को 94-104 और अन्य को 14-18 सीटों पर कब्ज़ा कर सकती है। टाइम्स नाउ-ईटीजी ने प्रदेश में बीजेपी को 108-128, कांग्रेस को 56-72 और अन्य को 13-21 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। सी वोटर्स के मुताबिक बीजेपी 94-114, कांग्रेस 71-91 और अन्य 9-19 के बीच रह सकती है।


Advertisement