Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Lok Sabha Chunav : कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम ने रविंद्र सिंह भाटी पर लगाया आरोप, कहा – बाहरी गुंडे विभिन्न मतदान केन्द्रों…

Rajasthan Lok Sabha Chunav : कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम ने रविंद्र सिंह भाटी पर लगाया आरोप, कहा – बाहरी गुंडे विभिन्न मतदान केन्द्रों…

जयपुर: राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों पर जारी है. इस बीच नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। आज हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी पर आरोप लगाया है। ट्वीट करते हुए लिखा लोकतंत्र की हत्या… आज हो […]

Advertisement
Congress candidate Umedaram accused Ravindra Singh Bhati
  • April 26, 2024 9:41 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों पर जारी है. इस बीच नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। आज हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी पर आरोप लगाया है।

ट्वीट करते हुए लिखा लोकतंत्र की हत्या…

आज हो रहे दूसरे फेज की वोटिंग में 13 लोकसभा सीटों मतदान जारी है। ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा बुलाये गए बाहरी गुंडे विभिन्न मतदान केन्द्रों पर हमारे एजेंटों के साथ मारपीट का प्रयास कर रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या की ये वीडियोज और फोटोज हर थोड़े समय में हमारे सामने आ रहे हैं. मेरी प्रशासन से विनती है, कृपया जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करें.

न्याय किसी ने नहीं दिलाया

वहीं दूसरी तरफ कन्हैयालाल के बेटों ने उदयपुर पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे ,जहां वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि सियासतदानों ने पिता कन्हैयालाल ने नाम को खूब भुनाया, मगर न्याय किसी ने नहीं दिलाया.

दोपहर 1 बजे तक 13 सीटों पर इतनी हुई वोटिंग

आज हो रहे दूसरे फेज में वोटिंग की बात करें तो जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 52.15 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं बाड़मेर में अब तक 47.48% मतदान हो चुका है. अजमेर में 35.77%, बांसवाड़ा – 46.53, कोटा-42.51, पाली-36.59, राजसमंद-36.88, बाड़मेर- 47.48. भीलवाड़ा – 37.01, चित्तौड़गढ़ – 40.50, जालौर – 41.47, झालावाड़-बारां- 44.20, जोधपुर- 39.90, टोंक-सवाईमाधोपुर- 34.64, उदयपुर- 41.32 फीसदी वोटिंग हुई है।


Advertisement