Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Rajasthan Lok Sabha Chunav: राजस्थान में पहले फेज से दूसरे फेज में अधिक हो रही वोटिंग, कोटा सबसे आगे

Rajasthan Lok Sabha Chunav: राजस्थान में पहले फेज से दूसरे फेज में अधिक हो रही वोटिंग, कोटा सबसे आगे

जयपुर: राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज की वोटिंग जारी है। ऐसे में सुबह सात से नौ बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान हुए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक वोटिंग कोटा में हुई है। (Rajasthan Lok Sabha Chunav) पहले फेज के मुकाबले ये वोटिंग अधिक हो रही है। कोटा में सबसे अधिक […]

Advertisement
more voting is happening in the second phase
  • April 26, 2024 4:51 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज की वोटिंग जारी है। ऐसे में सुबह सात से नौ बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान हुए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक वोटिंग कोटा में हुई है। (Rajasthan Lok Sabha Chunav) पहले फेज के मुकाबले ये वोटिंग अधिक हो रही है। कोटा में सबसे अधिक 13.32 और जोधपुर में सबसे कम 10.45% वोटिंग हुई है।

सुबह 9:30 बजे तक 11.78 फीसदी वोटिंग

सबसे ज्यादा वोटिंग कोटा में और सबसे कम वोटिंग जोधपुर में हुआ
पहले चरण में सुबह 9:30 बजे तक Voter Turn Out 10.67 फीसदी ही दर्ज हुआ था
इस बार वोटिंग में तेजी आई है।
दूसरे चरण में वोटर्स की संख्या और सीटें भी अधिक हैं

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

जालौर में 12.1

जोधपुर में 10.45

झालावाड़ में 13.26

टोंक-सवाई माधोपुर में 10.89

अजमेर में 11.66

उदयपुर में 11.88

कोटा में 13.32

चित्तौड़गढ़ में 10.89

पाली में 10.50

बांसवाड़ा में 12.75

बाड़मेर में 12.10

भीलवाड़ा में 11.66

राजसमंद में 11.77


Advertisement