जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इस बार टोंक से चुनाव नहीं लड़ेंगे। जानकारी के अनुसार पायलट टोंक से न लड़कर अजमेर से चुनाव लड़ सकते हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पायलट अजमेर से चुनाव में खड़े हो सकते हैं. टोंक से चुनाव लड़ना हुआ रद्द आपको बता दें कि कांग्रेस नेता […]
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इस बार टोंक से चुनाव नहीं लड़ेंगे। जानकारी के अनुसार पायलट टोंक से न लड़कर अजमेर से चुनाव लड़ सकते हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पायलट अजमेर से चुनाव में खड़े हो सकते हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पिछले चुनावों में टोंक विधानसभा चुनाव से चुनाव लड़ा और बीजेपी को हराया था. उन्होंने बीजेपी में एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी यूनुस खान को 54,179 वोटों से हराया था. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पराजय के उप मुख्यमंत्री बने थे. जानकारी के अनुसार पायलट ने अपने क्षेत्र में काफी विकास कार्य भी किए लेकिन चर्चा है कि अब वे टोंक से नहीं लड़ेंगे बल्कि अजमेर से लड़ सकते है और यही वजह है कि उन्होंने अपनी जनसंघर्ष की पदयात्रा अजमेर से शुरू की.
सचिन पायलट पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार से खफा है. वह कभी गहलोत के खिलाफ जयपुर शहीद स्मारक पर अनशन करते दिखाई पड़ते हैं तो कभी जनसंघर्ष यात्रा। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के लिए उन्होंने अजमेर इसलिए चुना ताकि वह चुनाव के लिए नई सियासी जमीन की तलाश कर सके. अजमेर में आठ विधानसभा सीटें- अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, पुष्कर, मसूदा, नसीराबाद, केकड़ी, ब्यावर समेत किशनगढ़ है. पिछले चुनाव में 8 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल किया था तो कांग्रेस ने 2 सीटों पर और निर्दलीय ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी.