Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • राजस्थान: मई में होंगे नगरीय और जिला पंचायत उपचुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का किया ऐलान

राजस्थान: मई में होंगे नगरीय और जिला पंचायत उपचुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का किया ऐलान

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में इस वर्ष 31 जनवरी तक अलग अलग कारणों से खाली हुए पदों पर चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है. प्रदेश में 12 जिलों में नगरीय निकायों के 14 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए कार्यक्रम का ऐलान किया है. मई में […]

Advertisement
Rajasthan By Election Date Announced By Election Commission
  • April 7, 2023 9:22 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में इस वर्ष 31 जनवरी तक अलग अलग कारणों से खाली हुए पदों पर चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है. प्रदेश में 12 जिलों में नगरीय निकायों के 14 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए कार्यक्रम का ऐलान किया है.

मई में होंगे नगरीय और उपचुनाव

आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय और उपचुनाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 31 जनवरी तक प्रदेश के 12 जिलों में नगरीय निकायों के कुल 14 सदस्यों के खाली पदों पर कार्यक्रम की घोषणा की है. वहीं जिला परिषद के 4 सदस्यों, पंचायत समिति के 24 सदस्यों, सरपंच के 48 पदों, उपसरपंच के 57 रिक्त पदों और पंच के 471 पदों पर भी उपचुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान किया गया है. बता दें कि नगरीय निकायों-पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों पर 7 मई को मतदान होंगे।

निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्र गुप्ता ने बताया कि नगरीय निकाय सदस्यों के उपचुनाव के लिए 21 अप्रैल को लोक सूचना जारी होगी। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख होगी। जो सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। वहीं 26 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 28 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। जबकि 7 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डालने का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि 8 मई के दिन सुबह 9 बजे से मतगणना होगी।


Advertisement