Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • राजस्थान: झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र की क्या है चुनावी माहौल, इन पार्टियों के बीच होगा तगड़ा मुकाबला

राजस्थान: झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र की क्या है चुनावी माहौल, इन पार्टियों के बीच होगा तगड़ा मुकाबला

जयपुर। झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र राजस्थान का एक विधानसभा क्षेत्र है। झाड़ोल राजस्थान के उदयपुर जिले और दक्षिण क्षेत्र में आता है। इसे ग्रामीण सीट की श्रेणी में रखा गया है. इस सीट पर कुल 2,44,090 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,510 पुरुष मतदाता और 1,19,580 महिला मतदाता शामिल हैं. झाड़ोल विधानसभा आदिवासी क्षेत्र आपको बता दें कि […]

Advertisement
Jhadol Assembly constituency
  • July 13, 2023 10:00 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र राजस्थान का एक विधानसभा क्षेत्र है। झाड़ोल राजस्थान के उदयपुर जिले और दक्षिण क्षेत्र में आता है। इसे ग्रामीण सीट की श्रेणी में रखा गया है. इस सीट पर कुल 2,44,090 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,510 पुरुष मतदाता और 1,19,580 महिला मतदाता शामिल हैं.

झाड़ोल विधानसभा आदिवासी क्षेत्र

आपको बता दें कि उदयपुर की झाड़ोल विधानसभा संख्या 150 एक सुरक्षित अनुसूचित जनजाति सीट है. इस सीट पर कुल आबादी का 83.46 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति जबकि 1.87 प्रतिशत अनुसूचित जाति है. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 1,87,210 है और 279 पोलिंग बूथ हैं. झाड़ोल एक बेहद ही पिछड़ा क्षेत्र है. झाड़ोल में पानी की सबसे अधिक समस्या है. आकोदड़ा बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद गर्मी में ग्रमीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. जिस क्षेत्र में बांध है, वहां के ग्रामीणों को पानी नहीं मिलता.

2008 में पहली बार हुआ चुनाव

बता दें कि 2008 के झाड़ोल में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमे बीजेपी के तरफ से रहें उम्मीदवार 41 वर्ष के बाबू लाल खराड़ी की 37 प्रतिशत से जीत हुई थी. जबकि आईएनसी से उम्मीदवार रहें हिरा लाल को 31. 51 प्रतिशत वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर आईएनडी स्वंत्र रही जिन्हे 11. 63 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ. वहीं चौथे स्थान पर बसपा रही। जिन्हें सिर्फ 2.69% प्रतिशत वोट हासिल हुए. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार रहें हीर लाल दरांगी की 42. 13 प्रतिशत वोट से जीत हुई. वहीं भाजपा की तरफ से बाबू लाल खारड़ी ही उम्मीदवार रहे जिन्हे इस बार 39. 2 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ. अन्य पार्टियों की बात करें तो नोटा को 4.28 प्रतिशत, सीपीएम को 3. 18 प्रतिशत, धर्मेंद्र वढेरा को 2.42 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बाबू लाल ही उम्मीदवार रहें और उन्हें 44.52 प्रतिशत से जीत प्राप्त हुई. वहीं कांग्रेस जो 2013 झाड़ोल विधानसभा चुनाव में जीती थी. उसे 37.93 प्रतिशत वोट मिला जिसके बाद उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी पार्टियों की बात करें तो सीपीएम को 5.34 प्रतिशत वोट, नोटा को 3.79 प्रतिशत वोट. आईएनडी इंडिपेंडेंट को 3.16 प्रतिशत वोटर बहुजन समाज पार्टी को 2.93% और आम आदमी पार्टी को 2.33 प्रतिशत वोट मिला

आगामी विधानसभा चुनाव की स्थति

आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच जमकर मुकाबला होने वाला है. सवाल कई सारे है. क्या 2018 विधानसभा चुनाव में एंट्री करने के बाद झाड़ोल से आम आदमी पार्टी लड़ेगी? और क्या एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आने का सिलसिला जारी रहेगा? या ये सिलसिला आगामी विधानसभा चुनाव में खत्म हो जाएगा। ये तो आने वाला समय ही बताएगा।


Advertisement