राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में है, उससे पहले व्यापक स्तर पर तबादले किये गये हैं। विधानसभा चुनाव में लागू होने वाली आचार संहिता से पहले सरकार ने 15 आरएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार रात को 15 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वहीं गंगापुर […]
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में है, उससे पहले व्यापक स्तर पर तबादले किये गये हैं। विधानसभा चुनाव में लागू होने वाली आचार संहिता से पहले सरकार ने 15 आरएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार रात को 15 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वहीं गंगापुर सिटी के वजीरपुर एसडीएम शिप्रा शर्मा को एपीओ कार्मिक विभाग में नियुक्त किया गया। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, सूची में अधिकांश आरएएस अधिकारियों को रिक्त पदों पर लगाया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और तबादला सूची जारी की जा सकती है। इससे पहले भी सरकार ने आईएएस-आईपीएस और आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी करके नियुक्त कर्मचारिओं को इधर-उधर किया है।
इधर आदेश के बाद भी नए पद पर जॉइन नहीं करना दो आरएएस को भारी पड़ा गया। राज्य सरकार ने आरएएस निधि नारनोलिया व अंजना सहरावत को निलंबित कर दिया है। निधि का तबादला सहायक कलेक्टर बानसूर और अंजना का तबादला एसडीओ छीपाबड़ौद के पद पर किया गया था।
सुनील कुमार- एसडीएम, किशनगढ़ बास
सुरेश कुमार- एसडीएम, साबला (डूंगरपुर)
लाखाराम- एसडीएम, बौंली
अनिता कुमारी खटीक, सहायक कलेक्टर बानसूर
विरमाराम- एसडीएम, आबू रोड
पूजा मीना- एसडीएम शाहबाद (बारां)
गुरु प्रसाद तंवर- एसडीएम वजीरपुर (गंगापुर सिटी)
पूरण कुमार शानी- एसडीम, सराड़ा (सलूंबर)
रजनी माधीवाल- प्रशासनिक सुधार विभाग अजमेर
नारायण लाल जीनगर- एसडीएम , करेड़ा (भीलवाड़ा)
किशन मुरारी मीणा- एसडीएम छीपाबड़ौद
रवि वर्मा- एसडीएम भिनाय
रामचंद्र- आयुक्त नगर परिषद गंगानगर
सविना बिश्नोई- उपयुक्त, सीएडी आईजीएनपी, बीकानेर
सुबोध सिंह चारण- एसडीएम रायपुर (भीलवाड़ा)