Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • राजस्थान में फीका रहा पिछले साल के मुताबिक वोटिंग, इतना गिरा मतदान परसेंट

राजस्थान में फीका रहा पिछले साल के मुताबिक वोटिंग, इतना गिरा मतदान परसेंट

जयपुर: देश भर में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत कल यानी 19 अप्रैल से हो चुकी है। 19 अप्रैल को पहले फेज में देश भर के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। वहीं राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। पहले फेज में प्रदेश का वोटिंग 57.87% रहा, जबकि पिछले चुनाव में 63.71% मतदान […]

Advertisement
Voting remained lackluster in Rajasthan as per last year
  • April 20, 2024 4:00 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: देश भर में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत कल यानी 19 अप्रैल से हो चुकी है। 19 अप्रैल को पहले फेज में देश भर के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। वहीं राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। पहले फेज में प्रदेश का वोटिंग 57.87% रहा, जबकि पिछले चुनाव में 63.71% मतदान हुआ। (Rajasthan Lok Sabha Election) यानी वोटिंग में 5.84% की कमी आई है।

पिछले साल के मुताबिक कम हुई वोटिंग

राजस्थान में लोकतंत्र के महापर्व का पहला फेज शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस बार जनता में वोटिंग को लेकर उत्साह कम दिखा। पिछले साल के मुताबिक 5.84% वोटिंग कम हुई। बता दें कि प्रदेश में पहले फेज में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें सबसे कम मतदान करोली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 42.53 % वोटिंग हुई। सबसे अधिक गंगानगर सीट पर 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ।

लोगों में फीका रहा मतदान को लेकर उत्साह

बता दें कि प्रदेश में कल शुक्रवार मतदान के दिन मौसम भी अपना तेवर दिखाया। प्रदेश के 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के दौरान मौसम के साथ-साथ सियासी पारा भी बढ़ते हुए दिखा। हालांकि दोपहर तक यह पारा अधिक बढ़ा, जिस वजह से दोपहर के समय पोलिंग बूथ पर सन्नाटा देखा गया। वहीं शाम तक लोग आते रहे, लेकिन इस बार लोगों में पिछले साल के मुताबिक जोश कम दिखा। सियासी पारा इतना बढ़ा कि दो गुटों में झड़प तक हुई, जिसमें कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा जख्मी हो गए।

फर्जी मतदान को लेकर दो गुटों में हंगामा

चूरू में फर्जी मतदान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी झड़प हुआ, जिसमें पोलिंग एजेंट घायल हो गया। हालांकि प्रदेश में कोई बड़ी अप्रिय घटना मतदान के पहले दिन नहीं घटी। वहीं प्रदेश के करीब 20 से अधिक बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। कहीं-कहीं वोटिंग के दौरान ईवीएम और वीवीपेट खराब होने की शिकायत के वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद इसे बदल दिया गया।

ऐसे बढ़ता गया पहले फेज में वोटिंग परसेंट

चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक दो घंटे में 10.67 फीसदी वोट पड़े थे। इसके बाद 11 बजे वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 20.51 प्रतिशत पहुंचा। दोपहर तीन बजे 41.51 % और शाम 5 बजे तक 50.27 % वोट पड़ें। मतदान समाप्ति के बाद वोटिंग 57 फीसदी तक दर्ज हुआ।

लोकसभा – साल 2019 – 2024 – मतदान में कमी (प्रतिशत)

सीकर – 64.76 – 57.28 – 7.48
जयपुर ग्रामीण – 65.00 – 56.58 – 8.42
जयपुर – 68.11 – 62.87 – 5.24
अलवर – 66.82 – 59.79 – 7.03
गंगानगर – 74.39 – 65.64 – 8.75
बीकानेर – 59.24 – 53.96 – 5.28
चुरू – 65.65 – 62.98- 2.67
झुंझुंनूं – 61.78 – 51.62 – 10.16
दौसा – 61.20 – 55.21 – 5.99
नागौर – 62.15 -56.89 – 5.26
भरतपुर – 58.81 – 52.69 – 6.12
करौली-धौलपुर – 55.06 – 49.29 – 5.77


Advertisement