Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जयपुर में रणवीर अल्लाहबादिया समेत 5 लोगों पर केस दर्ज, शो बंद कराने की मांग

जयपुर में रणवीर अल्लाहबादिया समेत 5 लोगों पर केस दर्ज, शो बंद कराने की मांग

जयपुर। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पैरेंट्स पर अभद्र टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर समय रैना और रणवीर अलाबादिया समेत अन्य की मुश्किले और बढ़ गई है। अब इन लोगों के ऊपर जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने जयपुर कमिश्ररेट के साइबर थाने में शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर केस दर्ज कर […]

Advertisement
demand to stop the show
  • February 18, 2025 8:59 am IST, Updated 3 days ago

जयपुर। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पैरेंट्स पर अभद्र टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर समय रैना और रणवीर अलाबादिया समेत अन्य की मुश्किले और बढ़ गई है। अब इन लोगों के ऊपर जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने जयपुर कमिश्ररेट के साइबर थाने में शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर केस दर्ज कर लिया है।

रणवीर अलाहबादियो को भेजा समन

इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को रणवीर अलाहबादिया को फिर से समन भेजा है। 5 लोगों में रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा माखीजा समेत कई अन्य शामिल हैं। संघ के अध्यक्ष भंवर सिंह ने शो को बंद कराने की मांग भी की है। दर्ज शिकायत के मुताबिक इन लोगों ने शो में मां-बहन के लिए गंदे शब्दों का उपयोग किया था। इसके चलते समाज पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रहा है। संघ ने शिकायत दर्ज कराने के साथ ही शो को बंद कराने की मांग भी की है।

कई बोल्ड शब्दों का इस्तेमाल

बता दें कि 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस शो के एपिसोड में कई तरह के बोल्ड शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि इंडिया गॉट लेटेंट शो के बाद इस तरह के बोल्ड एपिसोड पहले भी आते थे, लेकिन तब तक किसी भी तरह का विवाद सामने नहीं आया था, लेकिन जाने-माने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाबबादिया की शो में अश्लीली टिप्पणी सामने आने के चलते विवाद गहरा गया है। रणवीर के शो में दिग्गज नेता, बड़े-बड़े संत और आध्यात्मिक लोग आते हैं।

छवि के विपरीत बयान देना पड़ा भारी

इसके चलते उसकी छवि विपरीत इतना बड़ा बयान देना विवाद का सबसे बड़ा कारण बन गया है। हालांकि इस विवाद के सामने आने के बाद समय और रणवीर दोनों अपनी सफाई दे चुके हैं। समय ने यूट्यूब से शोक के सभी एपिसोड को हटा दिया है।

Tags

Case filed

Advertisement