Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जयपुर में आईफा अवार्ड की तैयारी पूरी, आकर्षण का केंद्र बनेगा स्टेज

जयपुर में आईफा अवार्ड की तैयारी पूरी, आकर्षण का केंद्र बनेगा स्टेज

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी आईफा अवार्ड आज से हो रहा है। जिसमें सबसे खास आईफा का स्टेज है। स्टेज के भव्य डिजाइन को तैयार करने में सबसे ज्यादा समय लगा है। आईफा अवार्ड में इस बार पूरा स्टेज भी राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम पर तैयार किया गया है। […]

Advertisement
IIFA Awards stage
  • March 8, 2025 11:27 am IST, Updated 3 days ago

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी आईफा अवार्ड आज से हो रहा है। जिसमें सबसे खास आईफा का स्टेज है। स्टेज के भव्य डिजाइन को तैयार करने में सबसे ज्यादा समय लगा है। आईफा अवार्ड में इस बार पूरा स्टेज भी राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम पर तैयार किया गया है। भव्य स्टेज 180X100 फीट है।

स्टेज राजस्थानी थीम पर तैयार

आईफा का स्टेज राजस्थानी आर्ट, बैकड्रॉप में फोर्ट, झरोखों के साथ आईफा की ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर तैयार किया गया है। सजेईसीसी ग्राउंड पर होने वाले अवॉर्ड शो का स्टेज और सेलेब्रिटीज के लिए 18 से ज्यादा गेट तैयार किए गए हैं, जहां से सेलेब्रिटीज की अलग-अलग टिकट के साथ एंट्री होगी। 180 X 100 फीट बड़े स्टेज में से 120 X 65 फीट जगह कलाकारों की परफॉर्मेंस के लिए तय की गई है। राजस्थानी आर्ट में रंगे इस स्टेज पर हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी रात के समय स्पेशल इफेक्ट्स देगा, जिससे आईफा के कार्यक्रम में चार चांद लग जाएंगे। बता दें कि जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड के लिए JECC ही नहीं शहरों में भी आईफा को लेकर सजावट की गई है। इसमें विशेष रूप से जयपुर एयरपोर्ट और JECC के रूट पर खास तरह की सजावट की गई है। सजावट के साथ ही आईफा के प्रमोशन के लिए जयपुर की ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों अल्बर्ट हॉल, आमेर फोर्ट, जल महल और तोरणद्वार पर आईफा अवार्ड ट्रॉफी की रेप्लिका ग्रीन कारपेट के साथ लगाई है।

पर्यटन स्थल को सजाया गया

जहां जयपुर के स्थानीय लोग सेल्फी और फोटो खींच सकते हैं। आईफा अवार्ड की शुरूआत स्टेज पर सबसे पहले पधारो म्हारे देश से होगी, जिसमें 7 मिनट में 13 राजस्थानी लोक नृत्यों को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें 150 कलाकार, 15-15 के ग्रुप में स्टेज पर घूमर, कालबेलिया, चरी, चकरी, कठपुतली, कच्ची घोड़ी, भोपा, तेराताली, चांग, प्रिंटर, ढोल नृत्य, तेजाजी और अग्नि नृत्य के साथ परफॉर्म करेंगे। साथ ही स्टेज पर बॉलीवुड कलाकारों के साथ भी राजस्थानी सपोर्टिंग आर्टिस्ट भी शामिल होंगे।

सेलिब्रिटी को 3 कैटेगरी में बांटा

जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड में भव्य स्टेज के साथ सेलिब्रिटी और VIP, VVIP लोगों के बैठने की भी खास व्यवस्था की गई है। अवार्ड में शामिल होने वाले लोगों के लिए अलग-अलग एक्सेस पास बनाए गए हैं, जिसमें 3 कैटेगरी में सेलिब्रिटी को बांटा गया है। वीआईपी एक्सेस पास हैं, जिसमें ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी शामिल हैं। बता दें आईफा अवार्ड में सेलिब्रिटीज और लोगों की सुरक्षा, मेडिकल, शौचालय के लिए भी विशेष एरिए का निर्माण किया गया है।


Advertisement