जयपुर। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद जयपुर पुलिस नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। जयपुर विजिट के दौरान 10 फरवरी को एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक […]
जयपुर। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद जयपुर पुलिस नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। जयपुर विजिट के दौरान 10 फरवरी को एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।
वीडियो में पुलिस पीछा करती हुई दिखाई दे रही थी। एस्कॉर्ट के साथ एल्विश यादव के घूमने पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का मंगलवार को बयान सामने आया था। पुलिस अफसरों ने एस्कॉर्ट देने जैसे मामले से साफ इनकार किया है। वीडियो के बाद एल्विश यादव के खिलाफ 11 फरवरी को साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग करने और भ्रामक प्रचार-प्रसार करने को लेकर केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे कृष्ण वर्धन सिंह खाचरियावास का भी नाम सामने आया है। यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस नोटिस जारी कर एल्विश को पूछताछ के लिए जयपुर बुलाएगी। पूर्व मंत्री खाचरियावास के बेटे से भी वीडियो को लेकर पूछताछ की जाएगी। जयपुर पुलिस अभी तक इस वीडियो को एडिट मान रही है। सोशल मीडिया में एल्विश यादव के एकाउंट से यह वीडियो अपलोड किया गया है।
वीडियो में एल्विश मंत्री के बेटे से पूछ रहा है कि ये गाड़ी कौन सी है, जो आगे चल रही है। इस पर खाचरियावास का बेटा कृष्ण वर्धन जवाब दे रहा है कि यह थाने की गाड़ी है। कुछ देर बाद में लाइन की गाड़ी आने वाली है, वही आगे साथ चलेगी।