जयपुर। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स की शुरुआत आज जयपुर में होगी। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 8 और 9 मार्च को कार्यक्रम होगा। आईफा के मंच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ नजर आए। दोनों ने मिलकर एक-दूसरे को गले लगाया और काफी देर तक […]
जयपुर। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स की शुरुआत आज जयपुर में होगी। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 8 और 9 मार्च को कार्यक्रम होगा। आईफा के मंच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ नजर आए। दोनों ने मिलकर एक-दूसरे को गले लगाया और काफी देर तक बातचीत की।
शनिवार दोपहर आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े सेलिब्रिटीज के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी पहुंचीं। भजनलाल ने कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। राजस्थान में सड़क और रेल नेटवर्क काफी मजबूत है। बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि देश में दूसरी बार आईफा अवार्ड का आयोजन राजस्थान में हो रहा है। इस आयोजन से राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
हर साल हजारों शादियां यहां के महल, होटल और हवेलियों में की जाती है। सीएम भजनलाल ने कहा कि पिछले एक साल में 61 मूवी, वेब सीरीज, टीवी शो की शूटिंग राजस्थान में हुई है। यहां के पहाड़ और अभ्यारण फिल्मकारों को एक केनवास प्रदान करते हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि आईफा की घोषणा से ही हम आप सबके यहां आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने कहा कि मैं राजस्थान में ही पली बढ़ी हूं। मेरा बचपन कोटा में बीता है।
आईफा अवॉर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काफी समय बाद शाहिद कपूर-करीना कपूर एक साथ मंच पर दिखे। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर काफी देर तक बातचीत की। अवॉड्र्स के लिए दो दिन से कई बॉलीवुड स्टार जेईसीसी में रिहर्सल कर रहे हैं। गुरुवार को माधुरी दीक्षित ने परफॉर्मेंस की। शुक्रवार को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने एंकरिंग की प्रैक्टिस की। वहीं, नोरा फतेही, शाहिद कपूर ने भी डांस का प्रैक्टिस की। श्रेया घोषाल ने अपनी परफॉर्मेंस की रिहर्सल मंच पर की। यह वीडियो instantbollywood नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
View this post on Instagram