जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है जिसमे एक किसान ने खरबूजे की खेती कर अभी तक 2 लाख की कमाई की है. किसान का नाम मोहनलाल लोधा है. उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र व उद्यानिकी विभाग की मदद मिली थी. खरबूजे की खेती कर पाई सफलता आपको बता दें […]
जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है जिसमे एक किसान ने खरबूजे की खेती कर अभी तक 2 लाख की कमाई की है. किसान का नाम मोहनलाल लोधा है. उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र व उद्यानिकी विभाग की मदद मिली थी.
आपको बता दें कि आज कई किसान खेती में नए प्रयोग कर आधुनिक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. किसान मोहनलाल के पिता लालचंद लोधा के तीन बेटे हैं. तीनों बेटों ने पांच बीघा जमीन में खरबूज की फसल बोई थी. इस पूरी प्रक्रिया में कुल खर्चा एक लाख रूपए का आया था. खेत में भरपूर मात्रा में खरबूजे आ रहे हैं। इसमें उन्हें झीतापुरा के किसान गौरीलाल लोधा से भी मदद मिली थी.
किसान मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खरबूजे की बुवाई करने के लिए खेत की तीन से चार बार जुताई-हकाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिर जमीन में गोबर की खाद दें। उसमें ट्रैक्टर की सहायता से बडी मिट्टी की डोरियां बनाई जाती हैं। इनके बीच ड्रिप लाइन बिछाई जाती है। इन मिट्टी की डोरियों पर पॉलीथिन फैलाकर उसमें समान दूरी पर छेद कर उसमें खरबूजे के बीज को डाले। उन्होंने कहा की हमेशा बूंद-बूंद सिंचाई करने से सभी बीजों को पानी मिल जाता है। समय-समय पर खाद व दवाईयां भी दें। मोहनलाल ने कहा कि इसकी बुवाई दिसम्बर में की गई जिसमें पहली बार मार्च में फल लगने शुरू हो गया था ।