Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajasthan: जयपुर के जैद मिर्जा 25वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के क्वालीफाई में पहुंचे, खिताब से बस एक कदम दूर

Rajasthan: जयपुर के जैद मिर्जा 25वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के क्वालीफाई में पहुंचे, खिताब से बस एक कदम दूर

जयपुर: जवाहर नगर स्थित निजी स्कूल के प्रतिभाशाली जैद मिर्जा ने प्रसिद्ध एली क्लब 25वीं मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2023 प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट के रूप में क्वालीफाई करके एक उपलब्धि हासिल की है। ग्लैमरस मेगा-पेजेंट के लिए राष्ट्रव्यापी ऑडिशन 14 शहरों में आयोजित किए गए। इसमें 13 से 19 वर्ष की आयु के उत्साही […]

Advertisement
जयपुर के जैद मिर्जा 25वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के क्वालीफाई में पहुंचे
  • August 11, 2023 2:24 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: जवाहर नगर स्थित निजी स्कूल के प्रतिभाशाली जैद मिर्जा ने प्रसिद्ध एली क्लब 25वीं मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2023 प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट के रूप में क्वालीफाई करके एक उपलब्धि हासिल की है। ग्लैमरस मेगा-पेजेंट के लिए राष्ट्रव्यापी ऑडिशन 14 शहरों में आयोजित किए गए। इसमें 13 से 19 वर्ष की आयु के उत्साही युवाओं की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जो इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के रजत जयंती संस्करण में भाग लेने के इच्छुक थे।

इसी महीने होगा फाइनल

जयपुर के जैद मिर्जा प्रारंभिक स्क्रीनिंग राउंड के दौरान विजयी हुए, जिससे उन्हें दिल्ली के पश्चिम विहार में भव्य रेडिसन ब्लू में आयोजित सेमी-फ़ाइनल राउंड में प्रवेश मिला। एली क्लब मिस टीन इंडिया 2023 के सेमी-फाइनल में पूरे देश से प्रतिभागी पहुंचे थे। जहां फाइनलिस्ट का चयन उनके टैलेंट के आधार पर हुआ है। इसका ग्रैंड फिनाले इसी महीने में होने वाला है।


Advertisement