Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये है वो पंजाबी गर्ल जो हॉलीवुड के अभिनेता Leonardo DiCaprio को कर रही डेट!

ये है वो पंजाबी गर्ल जो हॉलीवुड के अभिनेता Leonardo DiCaprio को कर रही डेट!

मुंबई। हाल ही में एक खबर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. जानकारी के अनुसार हॉलीवुड के मशहूर एक्टर में से एक लियोनार्डो डिकैप्रियो का नाम भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल नीलम गिल के साथ जोड़ा जा रहा है. नीलम गिल मॉडल इन दिनों सुर्खियों में आपको बता दें कि इन दिनों एक खबर […]

Advertisement
Who is Indian origin model Neelam Gill Whom is Hollywood star Leonardo DiCaprio dating
  • June 10, 2023 8:33 am IST, Updated 2 years ago

मुंबई। हाल ही में एक खबर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. जानकारी के अनुसार हॉलीवुड के मशहूर एक्टर में से एक लियोनार्डो डिकैप्रियो का नाम भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल नीलम गिल के साथ जोड़ा जा रहा है.

नीलम गिल मॉडल इन दिनों सुर्खियों में

आपको बता दें कि इन दिनों एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है हॉलीवुड के जाने माने और चहिते एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल नीलम गिल को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों को डिनर डेट पर साथ देखा गया था. बता दें कि इन दिनों हॉलिवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. 28 साल की भारतीय मूल की मॉडल नीलम गिल का नाम 48 साल के लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ जोड़ा जा रहा है.

लंदन में किया गया था स्पॉट

हाल ही में दोनों को लंदन के चिल्टन फायरहाउस में देखा गया था. जहां नीलम गिल के साथ लियोनार्डो डिकैप्रियो की मां भी उनके साथ मौजूद थीं. आपको बता दें कि नीलम गिल को हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था वहीं लियोनार्डो डिकैप्रियो भी अपनी फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे.

कौन है नीलम गिल ?

नीलम गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में खुद को एक ब्रिटिश पंजाबी मॉडल बताया है. इंस्टाग्राम पर नीलम की जबरस्त फैन फॉलोइंग है तो वहीं तस्वीरों में भी वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आती है. जानकारी के अनुसार नीलम गिल का जन्म, 27 अप्रैल 1995 को इंग्लैंड में हुआ था वहीं 2014 तक वह लंदन में ही रहीं थी. उनके दादा और दादी भारत में पैदा हुए थे. नीलम पंजाब के सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वहीं वो अपना यूट्यूब चैनल भी चालती है. गिल डिप्रेशन, बुलिंग और बॉडी कॉन्फिडेंस जैसे मुद्दे पर बात करती हैं.

इसके पहले मोरोन को डेट कर चुके हैं लियोनार्डो

इन्सेप्शन, शटर आइलैंड जैसी बेहतरीन मूवी कर चुके लियोनार्डो का नाम पहले कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया है. लियोनार्डो कैमिला मोरोन को डेट कर चुके हैं. इसके बाद सुपर मॉडल गिगी हदीद को डेट करने की खबर भी सामने आई थी. अब खबर है कि लियोनार्डो नीलम गिल को डेट कर रहे हैं


Advertisement