Advertisement
  • होम
  • त्योहार
  • Diwali 2023: दिवाली के मौके पर अलर्ट रहेंगे राजस्थान के सभी हॉस्पिटल, जानें पूरी जानकारी

Diwali 2023: दिवाली के मौके पर अलर्ट रहेंगे राजस्थान के सभी हॉस्पिटल, जानें पूरी जानकारी

जयपुर। दिवाली के मौके पर राजस्थान के सभी अस्पतालों की इमरजेंसी में जरूरी दवाओं का स्टॉक जुटाने के नोटिस दिए गए हैं। जरूरत के मुताबिक बेड बढ़ाए जाएंगे। CMO ने सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुचारु ढंग से सचांलन करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 24 घंटे […]

Advertisement
All hospitals of Rajasthan will be alert on the occasion of Diwali
  • November 11, 2023 6:24 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। दिवाली के मौके पर राजस्थान के सभी अस्पतालों की इमरजेंसी में जरूरी दवाओं का स्टॉक जुटाने के नोटिस दिए गए हैं। जरूरत के मुताबिक बेड बढ़ाए जाएंगे। CMO ने सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुचारु ढंग से सचांलन करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित करने की अनुमति भी दी है।

दीपावली पर अस्पतालों में तैयारी तेज

दिवाली की तैयारियां को लेकर बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, महानगर भाऊराव देवरस, रानी लक्ष्मीबाई, ठाकुरगंज संयुक्त हॉस्पिटल समेत अन्य हॉस्पिटल में भी तैयारियां हो गई है। सिविल, बलरामपुर अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में जिन मरीजों की तबीयत ठीक है, उन्हें जरूरी निर्देश देकर डिस्चार्ज किया जा रहा है ताकि ऐसे में गंभीर मरीजों की भर्ती में बेड की कमी या भीड़ इकठ्ठा न हो।

चिकित्सा अधीक्षक अलर्ट मोड़ पर

दिवाली पर इमरजेंसी में बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों की ऑन कॉल ड्यूटी लगा दी गई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों में जनरल सर्जन, नेत्र, ENT सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों का लिस्ट शामिल हैं। वहीं लोकबंधु हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया है कि इमरजेंसी के लिए दवाओं को स्टॉक कर दिया गया है। इस त्योहार के मौके पर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगा दी गई है। नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या दिवाली और उसके एक दिन बाद बढ़ा दी गई है ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर भी इलाज मुहैया कराने में दिक्क्त न आए।

अस्पतालों में दीपावली पर सभी डिपार्टमेंट अलर्ट

आपको बता दें कि लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह का कहना है कि इमरजेंसी के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं मुख्य परिसर और मातृ शिशु रेफरल अस्पताल की इमरजेंसी पहले के जैसा ही संचालित होंगी। इसके साथ ही CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया है कि एम्बुलेंस सेवा की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पटाखे आदि से झुलसे लोगों को सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में उन्होंने बताया कि CMO कंट्रोल रूम का 24 घंटे संचालन किया जाएगा।


Advertisement