Advertisement
  • होम
  • त्योहार
  • Diwali 2023: आतिशबाजी के दौरान कोटा में 20 से अधिक जगहों पर लगी आग, रात भर दौड़ती रही फायर ब्रिगेड

Diwali 2023: आतिशबाजी के दौरान कोटा में 20 से अधिक जगहों पर लगी आग, रात भर दौड़ती रही फायर ब्रिगेड

जयपुर। 12 नवंबर यानी बीते रविवार को पूरा देश दिवाली मनाया ऐसे में राजस्थान के कोटा में भी दीपावली का पर्व लोग उत्साह, उमंग और आपसी सदभाव के साथ मनाए. दीपावली पर लोगों ने देर रात तक अतिशबाजी की तो आपस में गले मिलने का परम्परा भी अपनाया. एक दूसरे को लोगों ने गले मिलकर […]

Advertisement
Fire broke out at more than 20 places in Kota during fireworks
  • November 13, 2023 6:35 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। 12 नवंबर यानी बीते रविवार को पूरा देश दिवाली मनाया ऐसे में राजस्थान के कोटा में भी दीपावली का पर्व लोग उत्साह, उमंग और आपसी सदभाव के साथ मनाए. दीपावली पर लोगों ने देर रात तक अतिशबाजी की तो आपस में गले मिलने का परम्परा भी अपनाया. एक दूसरे को लोगों ने गले मिलकर बधाईयां दी। इसके साथ-साथ मिठाईयां भी खिलाई और दीपावली का त्योहार मनाया. वहीं इस बीच कोटा में 20 जगहों पर आतिशबाजी से आग लगी, तो वहीं दीपक के वजह से झुलसने की जानकारी भी रात भर सामने आती रही.

घटनाओं की सूचना देर रात तक आती रही

कई जगह आग की घटनाएं दिवाली के पर्व पर हुई हालांकि इसमें कोई बडा हादसा नहीं हुआ, लेकिन आग की घटनाओं की सूचना कंट्रोल रूप पर देर रात तक आती रही. आपको बता दें कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया है कि करीब 20 जगह से रात तक आग लगने की जानकारी मिली है। आग की सूचना झाड़ियों में, कहीं खाली प्लाट में, कहीं सरस पार्लर से आई तो मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजकर आग पर काबू पाया गया है. अधिकतर मामले दीपावली पर आतिशबाजी के कारण आग से जलने की ख़बर सामने आई है।

मोबाइल और बर्तन दुकान भी झुलसा

वहीं दीपक के कारण कोटा के गुमानपुरा में एक मोबाइल की दुकान में आग लग गई. अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ी मौके पर सूचना मिलते ही पहुंची और वहां बडा नुकसान होने से बचा लिया गया है. टीचर्स कॉलोनी, संतोषी नगर, विश्वकर्मा नगर, महावीर नगर और जवाहर नगर में व्यास ने बताया कि कार में आग लगने की घटनाएं हुई है. समय पर दमकल की गाड़िया सभी जगह पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बर्तन की दुकान रामपुरा ठठेरी गली में आग लगी. सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और वहां भी ज्यादा नुकसान होने से बचाया गया है. बता दें कि यहां भी दीपक के कारण ही आग लगी है।


Advertisement