जयपुर। देश भर में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्र से ही त्योहार की शुरुआत हो जाती है। बता दें कि रेलवे ने हर साल की तरह भी इस वर्ष त्योहारी सीजन को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया है। दीवाली और छठ पूजा को लेकर रेलवे ने यह निर्णय […]
जयपुर। देश भर में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्र से ही त्योहार की शुरुआत हो जाती है। बता दें कि रेलवे ने हर साल की तरह भी इस वर्ष त्योहारी सीजन को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया है। दीवाली और छठ पूजा को लेकर रेलवे ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि रेल विभाग ने एक सूचना जारी करते हुए बताया है कि त्योहार पर अधिक लोग अपने घर जाते है जिसको लेकर हमेशा ट्रेनों में अधिक भीड़ होती है। इसे देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन संचालित करने जा रही है, जिससे पैसेंजर को यात्रा के दौरान सहूलियत मिले।
दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए रेल विभाग ने तीन ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। विभाग के अनुसार जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन को 8 नवंबर से 27 दिसंबर तक संचालन किया जाएगा। दूसरी ट्रेन बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक चलाई जाएगी। वहीं अजमेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन को 12 नवंबर से 31 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा।
बता दें कि दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे विभाग ने बताया है कि दिवाली पर जयपुर स्टेशन पर अधिक भीड़ होने के कारण खास तौर पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। इससे स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने में प्रशासन को सहूलियत मिल रही है। अगर पुलिस को इस दौरान कुछ संदिग्ध लग रहा है तो उससे पूछताछ भी की जा रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी चल रही है।
दिवाली को लेकर रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी पैसेंजर की बारीकी से जांच-पड़ताल हो रही है। इसके साथ बता दें कि यात्री के साथ-साथ उनके सामान को भी जांचा जा रहा है। वहीं मशीन से चैक करने के बाद ही उन्हे आगे जाने दिया जा रहा है। हालांकि पुलिस का मानना है कि त्योहार को देखते हुए जेबकतरे अधिक सक्रिय हो गए है।