Advertisement
  • होम
  • त्योहार
  • Shardiya Navratri 2023: नवरात्री को लेकर श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक की रहेगी विशेष व्यवस्था

Shardiya Navratri 2023: नवरात्री को लेकर श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक की रहेगी विशेष व्यवस्था

जयपुर। देशभर में त्योहारी सीजन की शुरुआत आज से हो गई है। शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है। इस दिन माँ दुर्गा के 9 रूपों में से पहले रूप माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती हैं। माँ के पहले रूप की पूजा से शारदीय नवरात्री की शुरुआत हो जाती है जो नौ दिनों तक […]

Advertisement
Shardiya Navratri 2023: There will be special arrangements for traffic for devotees during Navratri.
  • October 15, 2023 5:00 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। देशभर में त्योहारी सीजन की शुरुआत आज से हो गई है। शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है। इस दिन माँ दुर्गा के 9 रूपों में से पहले रूप माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती हैं। माँ के पहले रूप की पूजा से शारदीय नवरात्री की शुरुआत हो जाती है जो नौ दिनों तक चलती हैं इस नौ दिनों में माँ दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना होती हैं. इस पूजा को देखते हुए देश के सभी शहरों से लेकर चौराहा तक ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की जाती है। जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को माँ के मंदिर से लेकर पूजा पंडाल में जाने में परेशानी नहीं हो. शारदीय नवरात्र को देखते हुए राजस्थान के चप्पे-चप्पे में ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गई है.

दर्शनार्थियों का तांता लगा(शिला मंदिर)

आज से शारदीय नवरात्र की शुभारंभ हो गई है, ऐसे में आज से आमेर जिले में स्थित माँ शिला मंदिर में नौ दिनों तक दर्शनार्थियों का भीड़ देखने को मिलेगा। इस दौरान कई यातायात को अपने समान्य रूटों से डायवर्ट किया जाएगा। भीड़ को देखते हुए जिला अधिकारी ने एक सूचना जारी करते हुए प्रशासन को आदेश दिया है कि मंदिर में दर्शनार्थियों के बीच भगदड़ की स्थिति नहीं हो। साथ में उन्होंने कहा कि मंदिर परिषर में शांति बनाए रखने के लिए विशेष रूप से तैयारी होनी चाहिए।

डायवर्ट की सूचना

  • बता दें कि शहर से आमेर होकर दिल्ली रोड की तरफ से आने वाले सभी यातायात को रामगढ़ मोड़ से डायवर्ट किया गया है जिसे धोबीघाट, बंध की घाटी, सडवा मोड़ होकर निकाला जाएगा।

-वहीं दिल्ली रोड की तरफ से आमेर होकर शहर के तरफ से आने वाले ज्यादातर यातायात को आमेर तिराहा दिल्ली रोड से डायवर्ट किया गया है जिसे सड़वा मोड़, बंध की घाटी, धोबीघाट होकर निकाला जाएगा।

-हालांकि रामगढ़ मोड़ से आमेर की तरफ निकाले जाने वाली बसें जरुरत अनुसार डायवर्ट किया जाएगा जिसे रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट होकर दिल्ली बाइपास से आमेर की तरफ निकाला जाएगा।

-वहीं आमेर से रामगढ़ मोड़ की ओर आने वाली सभी बसों को जरुरत पड़ने पर रूटों को डायवर्ट किया जाएगा जिसे आमेर तिराहा से धोबीघाट होकर रामगढ़ मोड की तरफ से निकाला जाएगा।

इस तरह मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं शिला मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपने निजी वाहनों को मंदिर से दूर बनाई गई पार्किंग में ही गाड़ी को पार्क कर सकते हैं।


Advertisement