जयपुर। राजस्थान के बीकानेर की 93 साल की पानी देवी गोदारा ने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित 45वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत हासिल की है। एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट 100 मीटर दौड़ और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है। पानी देवी ने […]
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर की 93 साल की पानी देवी गोदारा ने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित 45वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत हासिल की है। एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट 100 मीटर दौड़ और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है। पानी देवी ने अपनी शानदार फिटनेस और खेल की क्षमताओं को साबित किया।
पानी देवी का अगला लक्ष्य अगस्त में स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतना है। साथ ही देश के लिए सम्मान प्राप्त करना है। इसके अलावा सितंबर में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी उनका चयन हुआ है, जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। बीकानेर की चौधरी कॉलोनी की निवासी पानी देवी अपनी गायों और भैंसों की सेवा करते हुए अपनी फिटनेस पर का पूरा ध्यान रखती हैं। वह नियमित रूप से व्यायाम करती हैं, जो उनकी फिटनेस का मुख्य कारण है।
उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से उन्होंने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3 मेडल जीते हैं। उम्र केवल एक संख्या है और अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं है। पानी देवी की यह उपलब्धि न केवल बीकानेर, बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। उनके संघर्ष और मेहनत से महिलाओं को सीख लेने की जरूरत है कि शिक्षा और सही दिनचर्या अपनाकर किसी भी आयु में सफलता हासिल की जा सकती है।
पानी देवी ने कहा, ‘मुझे विदेश जाने की बहुत खुशी है। मुझे यह खेल खेलते हुए तीन साल हो गए हैं। इन तीन साल में मैंने बहुत कुछ सीखा है। उसी के दम पर मैंने यह सब मेडल जीते है। मुझे उम्मीद है कि विदेश से भी मैं मेडल जीतकर लाऊंगी। मुझे खेलकूद से बहुत खुशी मिलती है और मैं हमेशा इसे जारी रखना चाहती हूं।