Advertisement
  • होम
  • गुड न्यूज़
  • राजस्थान बजट में किसानों के लिए बड़ा तौफा, PM Kisan Yojana की बढ़ाई राशि

राजस्थान बजट में किसानों के लिए बड़ा तौफा, PM Kisan Yojana की बढ़ाई राशि

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार में आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है। वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश किया। इस बजट में किसानों को सरकार की तरफ से कई योजनाओं का लाभ देने का वादा किया गया है। PM Kisan Yojana की राशि बढ़ाने की बात […]

Advertisement
Rajasthan budget
  • February 19, 2025 8:16 am IST, Updated 2 days ago

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार में आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है। वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश किया। इस बजट में किसानों को सरकार की तरफ से कई योजनाओं का लाभ देने का वादा किया गया है। PM Kisan Yojana की राशि बढ़ाने की बात भी सामने आई है।

पशु चिकित्सकों की होगी भर्तियां

कृषि क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपये कर दी गई. 100 नए पशुचिकित्सकों और 1000 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक सहायता केंद्र शुरू किये जायेंगे और वहां लैपटॉप उपलब्ध कराये जायेंगे. अग्निवीरों को पुलिस और वन सेवाओं के अलावा अग्निशमन सेवा में भी आरक्षण दिया जाएगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

राजस्थान बजट में पत्नी के साथ खरीदी प्रॉपर्टी को सस्ता करने का प्रस्ताव मिला है। वहीं 1.25 लाख सरकारी, 1.5 लाख प्राइवेट नौकरी, 15 शहरों में रिंग रोड, जयपुर मेट्रो का विस्तार होने पर अंतिम मुहर भी बजट पेश के दौरान लगी है। राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ रुपये के व्यापक बजट का प्रावधान किया है। इस बजट के तहत धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और विशेष सर्किट के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इन चीजों पर लगी मुहर

गांवों में बनेंगे बर्तन बैंक, पंचायतों को मिलेंगे एक लाख रुपये
गेहूं की एमएसपी पर 150 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस मिलेगा.
एचपीसीएल रिफाइनरी इस साल अगस्त से परिचालन शुरू कर देगी
रिफाइनरी से सरकार को 2,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा.
100 किसान को इजराइल जाने का मिलेगा मौका।
मिड-डे मील और मां बाड़ी सेंटरों पर श्रीअन्न उत्पाद दिए जाएंगे।
निःशुल्क पशु औषधि योजना में औषधियों की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 करने की घोषणा।

 

 

 


Advertisement