जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। 10 वीं और 12 वीं के प्रवेश पत्र गुरूवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड है। जहां पर BOARD MAIN EXAM 2025 लिंक पर प्रवेश पत्र मौजूद है। परीक्षार्थी इसे डाउलोड कर […]
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। 10 वीं और 12 वीं के प्रवेश पत्र गुरूवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड है। जहां पर BOARD MAIN EXAM 2025 लिंक पर प्रवेश पत्र मौजूद है।
जहां से परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र भी चेक कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश पत्र तथा माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक परीक्षा साल 2025 के प्रवेश पत्र गुरूवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। यह प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान, अग्रेषण अधिकारी अपने प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी निकाल सकते है।
प्रवेश पत्रों में दी गई सभी जानकारी को देखकर और जांचकर शाला प्रधान संबंधित परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बांटे। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है, डाउनलोड कर सकते है। बोर्ड के सचिव ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनका शाला से नाम पृथक (एनएसओ), उपस्थिति न्यून, जैसी कमी के कारण डाउनलोड नहीं हो पाएंगे।
जिन शालाओं ने बोर्ड से सम्बद्धता का वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराया है उनके प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए जाएंगे। शाला द्वारा जिन छात्रों का नाम एनएसओ, उपस्थिति न्यून अथवा अन्य कारण से रोका जाना है, उनके आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। ऐसे छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं बांटे जाएंगे। यदि किसी वजह से प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड हो गए है तो शाला प्रधान उपरोक्त कमियों के कारण उसे अपने स्तर पर रोक लें और केवल योग्य परीक्षार्थियों को ही प्रवेश पत्र दें।
यदि किसी प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट हो तो शाला प्रधान, अग्रेषण अधिकारी द्वारा परीक्षार्थी का सही फोटो लगवाकर प्रमाणित कर प्रवेश पत्र परीक्षार्थी को वितरित करें। बोर्ड कार्यालय में इसकी सूचना प्रेषित कर संशोधन कराया जाए।