जयपुर। दुनिया में बीफ खाने वालों की संख्या बढ़ गई है। दुनियां के कई ऐसे देश है जो बीफ खाने में सबसे आगे है। बीफ खाने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आमतौर पर लोग बीफ को गौमांस भी बताते हैं। वहीं बीफ वो कैटेगरी है जिसमें गाय, गाय का बच्चा यानी बछड़ा, […]
जयपुर। दुनिया में बीफ खाने वालों की संख्या बढ़ गई है। दुनियां के कई ऐसे देश है जो बीफ खाने में सबसे आगे है। बीफ खाने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आमतौर पर लोग बीफ को गौमांस भी बताते हैं। वहीं बीफ वो कैटेगरी है जिसमें गाय, गाय का बच्चा यानी बछड़ा, बैल और भैंस का मांस आता है।
बीफ खाने के मामले में अर्जेंटीना सबसे आगे है। अर्जेंटीना में सबसे ज्यादा बीफ खाया जाता है। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट में कहा गया कि यहां के लोग सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करते हैं। यहां के लोग बीफ को अपने स्वाद के लिए खाते हैं। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट में बताया कि अर्जेंटीना में एक व्यक्ति पूरे साल में लगभग 47 किलो तक बीफ खाता है।
यह एक व्यक्ति के हिसाब से काफी ज्यादा है। इसी तरह जब भी किसी देश के नागरिकों के बीफ खाने की बात सामने आती है तो इसमे सबसे पहला अर्जेंटीना का होगा। रिपोर्ट में केवल में यह बताया है कौन सा देश सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करता है। रिपोर्ट के मुताबिक भले ही बीफ खाने के मामले अर्जेंटीना नंबर-1 पर हो, लेकिन पूरे देश में ही बीफ को सप्लाई किया जाता है। बात करें बीफ के मीट को सप्लाई करने की तो इसमे सबसे ऊपर नाम अमेरिका का होगा।
बीफ सप्लाई करने के मामले में अमेरिका सबसे आगे है। बीफ को सप्लाई करने के मामले में भारत भी पीछे नहीं है। दुनिया के 70 देशों में भारतीय बीफ को सप्लाई किया जाता है। बीफ को देशों में शौक से खाया जाता है। जिस शौक से इसे खाया जाता है, उसी शौक से इसे एक देश से दूसरे देश में एक्सपोर्ट भी किया जाता है।