Advertisement
  • होम
  • देश
  • हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरू, लोगों तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने में जुटा डाक विभाग

हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरू, लोगों तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने में जुटा डाक विभाग

जयपुर। अमृत महोत्सव के माध्यम से भारत सरकार की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. देश के कोने-कोने तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंच सके इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार ने डाक विभाग को दी है. हर घर तिरंगा अभियान में जुटा डाक विभाग आपको बता दें कि भारत, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। है. […]

Advertisement
Independence Day
  • August 13, 2023 2:12 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। अमृत महोत्सव के माध्यम से भारत सरकार की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. देश के कोने-कोने तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंच सके इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार ने डाक विभाग को दी है.

हर घर तिरंगा अभियान में जुटा डाक विभाग

आपको बता दें कि भारत, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। है. अमृत महोत्सव के माध्यम से भारत सरकार अभियान चला रहा है. डाक विभाग के मुख्य डाकघर और उप डाकघर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं डाक विभाग द्वारा ऑनलाइन और ऑफ लाइन राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा अमृत महोत्सव

राष्ट्रीय ध्वज को ऑनलाइन बुकिंग कराने पर पोस्टमैन घर तक तिरंगा पहुंचेंगे जिसका चार्ज भी लगेगा। भारत सरकार की तरफ से 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए देशवासी तिरंगा की खरीददारी कर रहे हैं.

तिरंगा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

डाक विभाग द्वारा राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन तिरंगा की खरीदी करने के लिए इंडिया पोस्ट की साइड पर रिक़्वेस्ट भेजनी होगी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद ग्राहक के घर के पते को डाउनलोड कर डाकिया ग्राहक के घर तक तिरंगा पहुंचाएगा। जानकारी के अनुआर डाक विभाग द्वारा 25 रुपये में तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस साइज का मिलेगा तिरंगा

डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे तिरंगे का एक ही साइज है 20 X 30 इंच होगा जिसकी कीमत 25 रुपये है. भरतपुर के मुख्य डाकघर में 18 हजार राष्ट्रीय ध्वज बिक्री के लिए आये थे और अबतक लगभग 10 हजार तिरंगे की बिक्री हो चुकी है. वहीं सवाईमाधोपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्य डाकघर सहित अन्य सभी डाकघरों में भी आमजन राष्ट्रीय ध्वज लेने लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं ।

बाड़मेर डाकघर अधीक्षक ने दी जानकारी

बाड़मेर डाकघर के अधीक्षक अखाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत तिरंगे की बिक्री के लिए बाड़मेर ज़िले के सभी डाकघर रविवार यानी आज भी खुले रहेंगे

Tags


Advertisement