Advertisement
  • होम
  • देश
  • NEET Entrance Exam 2023: रविवार को होगी नीट के एंट्रेंस एग्जाम, जानें क्या है गाइडलाइन

NEET Entrance Exam 2023: रविवार को होगी नीट के एंट्रेंस एग्जाम, जानें क्या है गाइडलाइन

NEET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट ( National Eligibility cum Entrance Test ) यूजी-2023 की परीक्षा रविवार 7 मई को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे के बीच होगी। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज की देशभर के कॉलेजों में 1.90 लाख सीटों पर प्रवेश दिए […]

Advertisement
  • May 6, 2023 12:17 pm IST, Updated 2 years ago

NEET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट ( National Eligibility cum Entrance Test ) यूजी-2023 की परीक्षा रविवार 7 मई को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे के बीच होगी। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज की देशभर के कॉलेजों में 1.90 लाख सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए 21 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

परीक्षा पूर्णतया पेन एंड पेपर मोड पर होगी

परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है।
कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पूर्णतया पेन एण्ड पेपर मोड पर होगी। यह परीक्षा एमबीबीएस की 104333 , बीडीएस की 27868, आयुष पाठ्यक्रम (बीऐएमएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस,) की 52720 बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 90 हजार सीटों के लिए होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षार्थी की फोटो लगी हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी है। इनकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। पारदर्शी वाटर बोतल, 50 मिलीलीटर का पर्सनल हैंड सेनेटाइजर की बोतल और यदि कोई दिव्यांग है, तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे।

परीक्षार्थी दे बाते ध्यान रखें

पारिजात मिश्रा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी की गई नीट यूजी-2023 एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है। परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित प्रोफार्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आएं।

इसके अतिरिक्त एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं जोकि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा। परीक्षार्थी को स्वयं के सिग्नेचर कक्षा मे उपस्थित परीक्षक के सामने ही करने होंगे, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें।


Advertisement