Advertisement
  • होम
  • देश
  • RAJASTHAN: राजस्थान में बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 75 हजार की संख्या में बैठ सकेंगे क्रिकेट

RAJASTHAN: राजस्थान में बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 75 हजार की संख्या में बैठ सकेंगे क्रिकेट

JAIPUR। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है, वहीं यह स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। स्टेडियम को लेकर मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने की तैयारी आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारत […]

Advertisement
Third Biggest Stadium In The World
  • March 30, 2023 7:43 am IST, Updated 2 years ago

JAIPUR। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है, वहीं यह स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। स्टेडियम को लेकर मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।

भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने की तैयारी

आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है, वहीं यह विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। इसको लेकर अब राजस्थान क्रिकेट स्टेडियम और प्राइवेट कंपनी हिंदुस्तान जिंक के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ के अवसर पर वेदांत ग्रुप के चेयरमैन अनील अग्रवाल ने इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में सहयोग करने का ऐलान किया था. आज राजस्थान दिवस के अवसर पर क्रिकेट स्टेडियम के मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इस समारोह में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर एमओयू हस्ताक्षर होने पर स्टेडियम का नाम ‘अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम-जयपुर’ रखा जाएगा.

2 भागों में होगा निर्माण

आपको बता दें कि जयपुर में बन रहें इस स्टेडियम को बनाने की प्रक्रिया दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का कार्य जारी है जिसमे 40,000 दर्शक बैठ सकेंगे। इसकी कुल लागत 400 करोड़ रुपय होगी। बात करें अगर राशि कि तो 400 करोड़ में से 300 करोड़ रुपय हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा दिया जाएगा वहीं 100 करोड़ रुपय राजस्थान द्वारा दिया जाएगा।


Advertisement