Advertisement
  • होम
  • देश
  • राजस्थान के दो जवान उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में हुए शहीद, युद्धाभ्यास करने के दौरान…

राजस्थान के दो जवान उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में हुए शहीद, युद्धाभ्यास करने के दौरान…

जयपुर। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मे युद्धाभ्यास के दौरान राजस्थान के दो जवान शहीद हो गए. दरअसल वॉर प्रैक्टिस में ब्लास्ट होने के बाद यह एक्सीडेंट हुआ. दो जवान हुए शहीद दरअसल यूपी के मेरठ और उत्तराखंड में युद्धाभ्यास के दौरान राजस्थान के 2 जवान शहीद हो गए। ब्लास्ट के दौरान जवान बुरी तरह घायल […]

Advertisement
Two Solider Martyred
  • March 18, 2023 8:08 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मे युद्धाभ्यास के दौरान राजस्थान के दो जवान शहीद हो गए. दरअसल वॉर प्रैक्टिस में ब्लास्ट होने के बाद यह एक्सीडेंट हुआ.

दो जवान हुए शहीद

दरअसल यूपी के मेरठ और उत्तराखंड में युद्धाभ्यास के दौरान राजस्थान के 2 जवान शहीद हो गए। ब्लास्ट के दौरान जवान बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद जवानों को अलग-अलग मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक महमदपुर (करौली) के शहीद मोहन गुर्जर, महार रेजिमेंट में हवलदार थे उनकी उम्र 35 वर्ष थी और तिघरिया (करौली) के कुलदीप गुर्जर भारतीय सेना की 6 राजपूत रेजिमेंट में कमांडो थे, उनकी उम्र 30 वर्ष थी.

आज होगा अंतिम संस्कार

दोनों जवानों के शहीद की खबर गांव में पहुंचते ही शोक के छह गए. शहीद मोहन गुज्जर का पार्थिव शरीर आज दोपहर 3:00 बजे पैतृक गांव महमदपुर लाया जाएगा वहीं शहीद कमांडो कुलदीप गुर्जर का पार्थिव शरीर आज दोपहर 2 बजे पैतृक गांव तितघरिया पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शहीद की कई पीढ़ियां सेना थी सेना में

शहीद कमांडो कुलदीप गुर्जर की तीन पीढ़िया सेना में सेवा कर चुकी हैं. कुलदीप के पिता वृन्दावन सिंह ने आर्मी में हवलदार के पद पर देश को अपनी सेवाएं दी. बता दें कि शहीद कमांडो 2010 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. शहीद कमांडो की सिक्कीम, सियाचिन ग्लेशियर, बीकानेर समेत कई क्षेत्रों में तैनाती हुई थी.

कोटा के निवासी हैं शहीद मोहन गुर्जर का परिवार

उत्तराखंड में युद्धाभ्यास के दौरान मोहन गुर्जर शहीद हो गए थे. उनका परिवार पिछले कई सैलून से कोटा में निवास करते थे. आज परिवार द्वारा नक्स अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Tags

2 more sons of Rajasthan martyred Army soldiers Indian Army Indian Army bravery Indian Army Camp Meerut Indian Army exercise Indian Army maneuvers in Meerut Karauli Hindi News Karauli news Kuldeep Gurjar and Ashok Gurjar of Rajasthan martyred Rajasthan Hindi News Rajasthan news Salute to Martyrdom Tribute to martyrdom two soldiers of Rajasthan martyred in military exercise इंडियन आर्मी करौली समाचार करौली हिन्दी समाचार भारतीय सेना भारतीय सेना का पराक्रम भारतीय सेना का मेरठ में युद्धाभ्यास भारतीय सेना का युद्धाभ्यास भारतीय सेना कैम्प मेरठ युद्धाभ्यास में शहीद हुए राजस्थान के दो जवान युद्धाभ्यास में हुए थे घायल राजस्थान के कुलदीप गुर्जर और अशोक गुर्जर हुए शहीद राजस्थान के दो बेटे और शहीद हुए राजस्थान समाचार राजस्थान हिन्दी समाचार"/><meta name="twitter:title" content="शहादत को सलाम: राजस्थान के 2 और सपूत हुए शहीद शहादत को नमन सेना के जवान

Advertisement