जयपुर। जेडी वेंस के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वह आमेर महल के लिए रवाना हो गए। आमेर महल में जलेब चौक पर हथिनी चंदा और पुष्पा ने उनका शाही स्वागत किया। साथ ही यहां मौजूद लोक कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। लोक कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य, बांसुरी वादन और […]
जयपुर। जेडी वेंस के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वह आमेर महल के लिए रवाना हो गए। आमेर महल में जलेब चौक पर हथिनी चंदा और पुष्पा ने उनका शाही स्वागत किया। साथ ही यहां मौजूद लोक कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। लोक कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य, बांसुरी वादन और कच्छी घोड़ी काप्रदर्शन किया।
इस दौरान उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा ने राजस्थानी लोककला का आनंद लेते हुए अपनी बेटी को लोक कला के विषय में बताया। वहीं तेज गर्मी के चलते दोनों बेटे परेशान दिखे। आमेर महल देखने के साथ वेंस जल संरक्षण की अनूठी मिसाल पन्ना-मीणा की बावड़ी भी देखने के लिए गए। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे रामबाग होटल वापस लौटकर लंच करेंगे। दोपहर 2:45 पर वे आरआरईसी में बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे। लगभग एक घंटे के कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे वेंस फिर से रामबाग पैलेस लौटेंगे।
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur’s Amber Fort. pic.twitter.com/1bdZtGzYgD
— ANI (@ANI) April 22, 2025
इसके बाद राज्यपाल, सीएम और उद्योग मंत्री से उनकी मुलाकात होगी। राजधानी जयपुर में आज सुबह से शाम 4 बजे तक जेएलएन रोड पर ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया गया है। वहीं न्यू गेट से आमेर तक को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है। वेंस पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट से वे सीधे होटल रामबाग पैलेस पहुंचे। वेंस के आमेर और जयपुर भ्रमण को देखते हुए पोलो सर्कल से रामबाग चौराहा, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, ओटीएस चौराहा से रामनिवास बाग, सुभाष चौक से आमेर तक, ओटीएस चौराहा से केवी तीन तक शाम 4 बजे तक यातायात का संचालन बंद रहेगा।
वहीं जेएलएन, पृथ्वीराज रोड, सरदार पटेल मार्ग, जनपथ, चौड़ा रास्ता, भवानी सिंह रोड, त्रिपोलिया से आमेर को नो पार्किंग जोन घोषित कर दियागया है। झालाना बायपास से सांगानेर रोड जाने के लिए जगतपुरा 7 नंबर रोड होते हुए महल रोड से निकलना होगा।