Advertisement
  • होम
  • देश
  • राजस्थान में मौसम का अलर्ट: 5 से 8 मई तक बारिश-आंधी के साथ लू की होगी दोहरी मार

राजस्थान में मौसम का अलर्ट: 5 से 8 मई तक बारिश-आंधी के साथ लू की होगी दोहरी मार

Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।राजस्थान में रविवार से ही तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहा हैं । राज्य के अधिकतर जिलों में दोपहर के बाद से ही मौसम पलटा। आंधी और अंधड़ के बाद से बारिश का दौर शुरू हुआ। […]

Advertisement
heavy rain image
  • May 5, 2025 4:48 am IST, Updated 3 days ago

Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।राजस्थान में रविवार से ही तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहा हैं । राज्य के अधिकतर जिलों में दोपहर के बाद से ही मौसम पलटा। आंधी और अंधड़ के बाद से बारिश का दौर शुरू हुआ। सीकर, झुंझुनूं जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं । इसके अलावा चूरू, झालावाड़, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली जिले में येलो अलर्ट जारी किया हैं । इन जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला हैं ।

आकाशीय बिजली गिरी

बारिश के बाद कई शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई। फलोदी में सबसे अधिक दिन के तापमान मेें बीते 24 घंटे के दौरान गिरावट आई। यहां दिन का पारा सात डिग्री तक गिर गया।
इसके अलावा अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। वहीं डूंगरपुर जिले में करावाड़ा ग्राम पंचायत के भाणासीमल गांव में एक मकान पर आकाशीय बिजली भी गिरी। इससे मकान में नुकसान भी हुआ है।

सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम केन्द्र के अनुसार राज्यभर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय जारी रहेगा। 7 मई तक जिलोें में आंधी, अंधड़, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। 5 से 8 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम से तेज गति में बारिश होने की संभावना है। 6 मई को बाड़मेर, जालोर, 7 मई को जालोर, बाड़मेर, सिरोही और 8 मई को सिरोही और जालोर में भारी बारिश का अलर्ट है।

5 मई को यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पांच मई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।वही पर श्रीगंगानहर , नागौर, जोधपुर, जालोर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर और झुझुनूं , वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

6 मई को भी येलो और ऑरेंज अलर्ट

वहीं 6 मई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बाड़मेर और जालोर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

अति भारी बारिश की चेतावनी (Very heavy rain warning for 7-8 May)

विभाग के अपडेट के अनुसार 7 मई को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दिन बाड़मेर, जालोर और सिरोही में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं 8 मई को भी सिरोही और जालोर में अति भारी बारिश का अलर्ट है।


Advertisement